ताजा खबरे
IMG 20210324 WA0222 कोरोना : रात में कटे इतने चालान ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ़ जिले भर में काटे चालान
जिला कलक्टर के निर्देश पर देर रात हुई कार्यवाही

Thar पोस्ट, बीकानेर। कोरोना एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करवाने और इसकी अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए बुधवार देर रात जिले भर के अधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार नोखा की उपखण्ड अधिकारी सीता शर्मा और तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा ने पुलिस अधिकारियों के साथ जैन चौक, कटला चौक, नवली गेट, सदर बाजार और घण्टा घर क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वाले पांच लोगों के खिलाफ चालान काटे। तहसीलदार ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ पांच-पांच सौ तथा एक के खिलाफ दो सौ रुपये का चालान किया गया। इसी प्रकार पूगल के उपखण्ड अधिकारी महेंद्र सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बाजार क्षेत्र का औचक विजिट किया और एडवाइजरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालान काटे गए। खाजूवाला में उपखण्ड अधिकारी प्रभजोत सिंह, तहसीलदार गिरधारी सिंह ने थानाधिकारी के साथ मास्क नहीं लगाने वाले 15 लोगों के विरुद्ध दो-दो सौ रुपये के चालान काटे। उधर बज्जू में तहसीलदार बाबूलाल ने आमजन को मास्क लगाने की समझाइश की। इसी प्रकार लूणकरणसर में उपखण्ड अधिकारी भागीरथ साख और तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़ ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों में औचक किया तथा मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की समझाइश की और नियमों की अवहेलना करने वाले 4 लोगों के खिलाफ पांच-पांच सौ रुपये के चालान किए गए।

103 सत्रों में 4,797 बुजुर्गों सहित कुल 8,260 लाभार्थियों को किया प्रतिरक्षित
गुरुवार को एमसीएचएन डे के चलते कोविड टीकाकरण का रहेगा आंशिक विश्राम

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में जिले में 103 सत्र आयोजित कर 4,797 बुजुर्गों सहित कुल 8,260 लाभार्थियों को कॉविड वैक्सीन लगाई गई। जिला कलेक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में जन-जन तक कोविड टीकाकरण व कोरोना प्रोटोकॉल की पालना का सन्देश बखूबी पहुँचाया जा रहा है। जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी पूरे दिन सतर्कता के साथ मोनिटरिंग करते रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुधवार को कुल 8,093 को पहली डोज जबकि 167 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई। 79 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली व 64 को दूसरी डोज लगाई गई। 189 फ्रंटलाइनर को पहली व 103 को दूसरी डोज दी गई। 45 से 59 वर्ष आयु के कोमोरबिडिटीज वाले व्यक्तियों में कुल 3,028 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली। किसी को भी किसी प्रकार के साइड इफेक्ट परिलक्षित नहीं हुए। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की 858 जबकि कोवैक्सीन की 2 वायल उपयोग में ली गई। सीएचसी पूगल के उपकेन्द्र बराला, सीएचसी नापासर के उपकेन्द्र सींथल व नोखा की पीएचसी कुदसू ने 150 लाभार्थी लक्ष्य के विरुद्ध क्रमशः 267, 220 व 200 का टीकाकरण करते हुए प्रथम तीन स्थान हासिल किए। डॉ गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एमसीएचएन डे मनाने के लिए कोविड टीकाकरण को आंशिक विश्राम दिया जाएगा और अधिकाधिक केंद्रों पर बच्चों व गर्भवतीयों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीके लगाए जाएंगे। गुरुवार को केवल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल, जिला अस्पताल व सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर पर कोविड टीकाकरण की पहली व दूसरी डोज देने की व्यवस्था रहेगी।


Share This News