ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 134 कोरोना : बीकानेर की दो स्कूलों पर इतना जुर्माना! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

बज्जू की दो निजी स्कूलों में संचालित हो रही थी पहली से पांचवीं तक की कक्षाएं
जिला कलक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण
लगाया दस-दस हजार का जुर्माना
Tp न्यूज़, बीकानेर। बज्जू क्षेत्र के दो निजी स्कूलों में पहली से पांचवी तक की कक्षाएं संचालित होने तथा कोरोना एडवाइजरी की अवहेलना पाई जाने पर तहसीलदार ने दोनों स्कूलों के विरूद्ध दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्यवाही जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर की गई।
तहसीलदार बाबूलाल ने मंगलवार को पुलिस कर्मियों के साथ तीन स्कूलों का निरीक्षण किया गया। इनमें से दो में अनियमितताएं पाई गई। उन्होंने बताया कि बज्जू की विष्णु ज्योति सीनियर सैकण्डरी स्कूल तथा सरस्वती विद्या मंदिर में कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं संचालित पाई गई। एक स्कूल में स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने मास्क नहीं लगाया था। इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों स्कूलों के विरूद्ध दस-दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। तहसीलदार ने कोरोना एडवाइजरी की सख्ती से पालना के निर्देश दिए। टीम ने न्यू बेसिक स्कूल का भी निरीक्षण किया। वहां सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।


Share This News