चार दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल प्रारम्भ
Tp न्यूज़,बीकानेर। कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि बीकानेर सांस्कृतिक नगरी है। यहां के रंगकर्मियों की देश और दुनिया में विशिष्ठ पहचान है।
डॉ. कल्ला रविवार को गंगाशहर के टी एम ओडिटोरिम में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन, विरासत संवर्द्धन तथा अनुराग कला केंद्र के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय बीकानेर थिएटर फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुराग कला केन्द्र ने नए रंगकर्मियों को ना सिर्फ तराशा है, बल्कि ऐसे आयोजनों से उन्हें अवसर भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के कला साधकों ने बीकानेर को अलग पहचान दिलाई। युवा रचनाकारों और रँगधर्मियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि थिएटर फेस्टिवल के दौरान नाट्य मंचन के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। यह अच्छी पहल है। इससे वरिष्ठ रंगकर्मी अपने रंगकर्म पर आधारित अनुभवों के बारे में युवाओं को बता सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत तथा कला एवं संस्कृति विभाग की मंशा है कि राजस्थान कला क्षेत्र में सिरमौर बने। इसके लिए अनेक नवाचार किए ना रहे हैं। विभाग द्वारा शीघ्र ही राज्य स्तर का लिटरेचर फेस्टिवल भी करवाया जाएगा तथा इसके माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने गत दिनों आयोजित रम्मत फेस्टिवल के बारे में बताया तथा कहा कि विभाग द्वारा कला, साहित्य एवं संस्कृति के उन्नयन के सतत प्रयास किए जाएंगे।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नन्दकिशोर आचार्य ने कहा कि आज के दौर में कलाओं में रुचि दुर्लभ है। ऐसे समय में थिएटर फेस्टिवल जैसे आयोजन अधिक प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि नाट्य प्रदर्शन और नाट्य चर्चा के माध्यम से लोग अपने अंदर झांकने की प्रवृति पैदा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर के नाट्य और साहित्य कर्म के प्रति देशभर में सम्मान का भाव है। इस दौरान उन्होंने नाट्यकर्म पर लिखी अपनी चुनिंदा कविताएं प्रस्तुत की।
केंद्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मण्डल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादी’ ने कहा कि वर्तमान में बीकानेर समूचे देश की नाट्य राजधानी बनकर उभरा है। यहां पूरे देश के नाटकों का मंचन होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी ऑन लाइन थिएटर फेस्टिवल आयोजित किया गया। उन्होंने विश्वास जताया कि थिएटर फेस्टिवल को बीकानेर का लाड और प्यार मिलेगा।
सहायक मण्डल रेल प्रबंधक निर्मल कुमार शर्मा ने पाटा संस्कृति को यहां की सबसे बड़ी खूबी बताया तथा कहा कि यह अपने आप में खुले रंगमंच हैं। टोडरमल लालानी ने कहा कि रंगकर्मियों द्वारा कोरोना काल में दिखाया गया जज्बा अनुकरणीय है। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के कार्यक्रम अधिकारी तनेराज सिंह सोढा ने आभार जताया। कार्यक्रम का सन्चालन हरीश बी शर्मा ने किया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर फेस्टिवल की शुरुआत की तथा फेस्टिवल पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया।
इससे पहले रविवार सुबह होटल मिलेनियम में अभिनय कार्यशाला हुई। प्रख्यात रंग गुरु रवि चतुर्वेदी ने अभिनय की बारीकियां समझाई। संचालन हरीश बी.शर्मा ने किया।
पहले दिन इन नाटकों का हुआ मंचन
बीकानेर थिएटर फेस्टिवल पहली प्रस्तुति कोलकाता के युवा निर्देशक सुवोजीत बंधोपाध्याय के निर्देशन में माइम एक्ट ‘नथिंग टू से’ के रूप में हुई। रिश्तों, दोस्ती, प्यार और विभाजन की इस मार्मिक प्रस्तुति को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसमें बताया गया कि कैसे एक रिश्ता धीरे-धीरे विकसित होता है और प्यार की पूरी दुनिया बना देता है। लेकिन जब यह टूट जाता है, तो यह पूरे वातावरण को प्रभावित करता है। यह दो राष्ट्रों और दो के बीच संबंधों की कहानी थी और भारत के विभाजन के 70 वें वर्ष की व्याख्या।
वहीं, दूसरी प्रस्तुति राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा के निर्देशन में ‘रिफंड’ के रूप में प्रस्तुत हुई।इस नाटक में वासरकौफ़ नाम का एक पढ़ा लिखा बेरोजगार युवक जो 18 साल पहले प्राप्त की गयी अपनी स्कूली शिक्षा के कारण अपने आपको जीवन में कुछ भी करने में अक्षम व नकारा महसूस करता है I अपने दोस्त के किये गये व्यंग्यपूर्ण सलाह पर वह अपनी स्कूल जाकर प्रिंसिपल से इस कारण के साथ ट्युशन फ़ीस के रिफण्ड की मांग करता है कि उसे यहां कुछ भी नहीं पढाया, सिखाया गया है तथा यहां दी गयी शिक्षा की वजह से ही वह नकारा व बेरोजगार है। वह यह भी चाहता है कि उसकी दुबारा परीक्षा ले कर उसे दी गयी शिक्षा की योग्यता का परीक्षण भी किया जाय I
प्रिंसिपल वासरकौफ़ के इस उलजुलूल सवाल से परेशान होकर अपने सहयोगी शिक्षकों से चर्चा करता है I जिस पर शातिर और गेर जिम्मेदार शिक्षक इसे अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न समझ कर उसे किसी भी कीमत पर पास करने की शर्त पर क्रमशः परीक्षा लेतें हैं और अंततः उसे षड्यंत्र पूर्वक परीक्षा में उतीर्ण घोषित कर फ़ीस रिफंड करने से मना कर देते हैं।
वरिष्ठ साहित्यकार नरपत सिंह सांखला के निधन पर साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि
बीकानेर 21 मार्च 2021
नगर के हिंदी एवं राजस्थानी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार एवं राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर से सम्मानित कवि-कथाकार नरपत सिंह सांखला का आज निधन हो गया है उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर छा गई
बीकानेर साहित्य संस्कृति कला संगम के अध्यक्ष शाइर क़ासिम बीकानेरी ने बताया कि उनके निधन से साहित्य जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है | नगर के वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा ने कहा कि नरपत सिंह सांखला न सिर्फ हिंदी,राजस्थानी भाषा में भी बेजोड़ सृजन करते थे बल्कि अन्य भाषाओं में भी उनका सृजन उत्कृष्ट था आपने अनुवाद के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण काम किया है।
क़ासिम ने बताया कि सांखला के लगभग आधा दर्जन से अधिक संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें अनेक संग्रहों को कईं पुरस्कार एवं सम्मान हासिल हो चुके हैं | अनुभव का आकाश, जागो जब झांझरको, अलेखू आलेख’, मी एंड माय पोइम्स उनकी महत्वपूर्ण पुस्तकों के नाम है | आपने एक अध्यापक के रूप में सेवानिवृत्ति के उपरांत अपना पूरा जीवन साहित्य सृजन को समर्पित कर दिया था | अनेक पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं एवं आलेख निरन्तर प्रकाशित होते रहते थे |
पिछले साल प्रज्ञालय संस्थान और राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा प्रज्ञा सम्मान से भी सम्मानित किया गया था साथ ही डेह(नागौर)में भी आप को पुरस्कृत किया गया था | साल 2019 में उनकी एक साथ तीन किताबें प्रकाशित हुई थी | सांखला को कई बड़े सम्मान प्राप्त हुए हैं जिनमें बीकानेर साहित्य संस्कृति एवं कला संगम द्वारा उनके 75 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया था |
सांखला के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कवि कथाकार कमल रंगा, शाइर क़ासिम बीकानेरी, नंदकिशोर सोलंकी, नेमचंद गहलोत, बुनियाद ज़हीन, शिवाजी आहूजा, इसरार हसन क़ादरी, ज़ाकिर अदीब, राजेश रंगा, मदन ज़ैरी, हरिकिशन व्यास, गिरिराज पारीक, पुखराज सोलंकी, माजिद ख़ान ग़ौरी ने उन्हें अपनी आत्मिक श्रद्धांजलि पेश की।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. कल्ला ने किया उच्च जलाशय का उद्घाटन
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने विभाग की शहरी जल योजना के तहत भीनासर में नवनिर्मित 1 हजार किलो लीटर क्षमता वाले उच्च जलाशय का उद्घाटन किया। इस पर 162.12 लाख रुपये व्यय हुए हैं।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने कहा कि उच्च जलाशय बन जाने से क्षेत्र के लगभग 30 हजार लोगों को राहत मिलेगी तथा पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बीकानेर को पेयजल सुदृढ़ीकरण के लिए 600 करोड़ रुपये की सौगात दी है। इससे 2 बड़े जलाशय, 3 फिल्टर प्लांट तथा 10 से 18 लाख लीटर क्षमता के 15 से अधिक टँकियाँ बनेंगी। उन्होंने कहा कि मुरलीधर-गेबना पीर रोड पर 132 केवी का जीएसएस स्वीकृत किया गया है। इस पर 25 करोड़ रुपये व्यय होंगे। यह कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ कियाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार गरीब, किसानों और आम आदमी के कल्याण के प्रति समर्पित है। सरकार द्वारा अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग अतिरिक्त मुख्य अभियंता दिलीप गौड़, अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल,मघाराम भाटी, आदूराम भाटी, त्रिलोकी कल्ला, सोहन चौधरी, राहुल जादूसंगत, हजारी मल देवड़ा, पार्षद सुशील सुथार, दुर्गादास छंगाणी आदि मौजूद रहे।