ताजा खबरे
IMG 20210320 WA0200 वरिष्ठ योग साधकों ने टीका लगवाकर दिया जागरूकता का संदेश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं योग गुरु विनोद जोशी की प्रेरणा से वरिष्ठ योग साधक पुरुषों व महिलाओं ने कोरोना वेक्सीनेसन की पहली डोज लगवाकर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया। टीका लगवाने में सबसे ज्यादा 90 वर्ष की उम्र के राधेश्याम जोशी ने पहला टीका लगवाकर जागरूकता अभियान की शूरूआत की। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष ने आमजन को संदेश देते हुए बताया कि टीकाकरण से घबराने की जरूरत नहीं है और बीकानेर जिला उद्योग संघ लोगों में वेक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने में हरसम्भव प्रयास कर रहा है क्योंकि बीकानेर में धीरे धीरे कोरोना अपने पाँव फिर से पसार रहा है और इस बीमारी को दूर भगाने के लिए टीकाकरण करवाना बहुत जरूरी है | योग गुरु विनोद जोशी ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक के सीनियर सिटिजन या 45 से 59 वर्ष के हार्ट फेल्योर, कार्डिएक ट्रांसप्लांट, एलवीईएफ, वाल्व डिजीज, जन्मजात हृदय विकृतियाँ, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, हाइपर टेंशन, 10 साल से अधिक डायबिटीज, सांस की गंभीर बीमारी, दिव्यांग या डिसएबल जैसी अनेक गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को टीके लगाए जा रहे हैं | डिस्पेंसरी नंबर 7 के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम. दाऊदी ने बताया कि बढते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए टीकाकरण, मास्क एवं सोसियल डिस्टेंसिंग ही केवल मात्र बचाव के उपाय है और जिला प्रशासन द्वारा लोगों में टीकाकरण हेतु जागृति के अनेक प्रयास किये जा रहे हैं और आज डिस्पेंसरी नंबर 7 में 95 लोगों का टीकाकरण किया गया है।


Share This News