ताजा खबरे
बीकानेर में 5 लाख रुपये का कपड़ा चोरीश्याम सुंदर को पीएच.डीनागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 115 ताला खोलने आये थे लेकिन...लाखों के जेवर ले उड़े ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर भी अब अपराधों का शहर बनता जा रहा है। नयाशहर थाना क्षेत्र में ताला ठीक करने आये मैकेनिकों ने लाखों के गहनों पर हाथ फेर दिया। जिसमें पाबूबारी के डिडूसिपाहियान मौहल्ले के एक परिवार को अपने घर की अलमारी का ताला ठीक करवाने के लिए फेरीवाले मैकेनिकों को घर बुलाया। परिवारजनों की थोड़ी सी चूक से मैकेनिकों ने अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर चूना कर फरार हो गए। इसको लेकर वईदा पत्नी मो. इकबाल ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता का आरोप है कि उसके घर की अलमारी का ताला कुछ दिनों से खराब था। गत 16 मार्च की दोपहर को दो फेरीवाले सरदार मैकेनिक ताला ठीक करवाने के लिए गली में आवाज लगा रहे थे। इस दौरान मैंने उन्हें अपने घर बुलाया और अलमारी का ताला ठीक करने की बात कही। इस पर दोनों मैकेनिकों ने घर में अलमारी का ताला ठीक करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों मैकेनिकों ने मुझे बातों में लगाकर कभी चाय तो कभी पानी का कहकर व्यस्त कर दिया। कुछ देर उन्होंने अलमारी के ताले की पत्ती खराब होने की बात कही। इस दौरान मुझसे 20 रुपये लेकर बाजार से पत्ती लाने का कहकर दोनों चले गए। काफी देर तक इंतजार के बाद वह नहीं लौटे तब मैंने अलमारी चैक की तो उसमें से सोने-चांदी के जेवर व 55 हजार रुपये की नगदी गायब मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले की जांच रामचन्द्र कर रहे है।

आरएसएमएम कर्मचारी संघ (भामसंघ) के प्रतिनिधि मंडल की आरएसएमएम के प्रबंधन से हुई वार्ता

Tp न्यूज़, उदयपुर /बीकानेर। गुरुवार को उदयपुर स्थित विभागीय मुख्यालय कार्पोरेट कार्यालय में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध आरएसएमएम कर्मचारी संघ की वार्ता राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास सीताराम भाले, कार्यकारी निदेशक बालमुकंद असावा एवं वित्तीय सलाहकार टीआर अग्रवाल के साथ हुई। वार्ता में कर्मचारी संघ की ओर से प्रदेशाध्यक्ष राकेश ओझा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत, झामरकोटड़ा शाखा महामंत्री हिम्मत राम माली तथा कॉर्पोरेट कार्यालय शाखा महामंत्री सत्यनारायण गुप्ता द्वारा प्रतिनिधित्व किया गया।
मीटिंग में उच्च स्तरीय प्रबंधन के साथ श्रमिक हित के 24 मुद्दों पर बिन्दुवार पर वार्ता हुई। जिनमें कामगारों के भविष्य निधि ट्रस्ट, बेनोवोलेंट फंड कमेटी, संयुक्त कल्याण समिति, सहायक प्रबंधक भर्ती, अप्रेंटिस भर्ती योजना, लाइन ओफ प्रमोशन, सब्जेक्ट टू वेकेंसी एसटीवी हटाने, कनिष्ठ सहायक एलओपी संशोधन, रिटायर्मेंट मेडीकल स्कीम, वैधानिक भत्ते कल्याण सुविधाओं में बढ़ोतरी, कम्प्यूटर लेपटोप ऋण, मकान मरम्मत ऋण, मकान प्लाट खरीद ऋण, वाहन ऋण योजना, एलटीसी योजना, बीमारी अवकाश, वाहन भत्ता, इन्सेंटिव स्कीम, छात्रवृत्ति योजना, स्कूल परिवहन भत्ता, अनाज अग्रिम योजना, हार्ड ड्यूटी एलाउंस, शिफ्ट ड्यूटी एलाउंस, धुलाई भत्ता सहित विभिन्न मुद्दों पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिनपर उच्च प्रबंधन द्वारा सकारात्मक रुख रखते हुए सभी बिन्दुओं पर सहमति जताई गई। श्रमिक हित, उद्योग हित व संस्थान हित के लिए सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में की गई सकारात्मक वार्ता के लिये कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष देवेन्द्र सारस्वत द्वारा प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।

वीर शहीदों की याद में 23 मार्च को रक्तदान शिविर

टीम फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष समीर अहमद ( रफ्तार खान ) ने बताया कि आगामी 23 मार्च 2021 को फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के तत्वावधान में सर्वसमाज द्वारा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्वर्णकार भवन, रानी बाजार गुरुद्वारे के सामने, बीकानेर में सुबह 09:00 से शाम 05:00 बजे तक आयोजीत किया जाएगा । जिसमे रक्त संग्रह राजकीय ब्लड बैंक पीबीएम हॉस्पिटल द्वारा किया जाएगा।फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा बीकानेर शहर के राजनेता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों एवं सर्वसमाज के धर्मगुरुओ से रक्तदान शिविर की अपील के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये जा रहे है जिसमे वो सभी लोग आमजन से अपील कर रहे है कि 23 मार्च शहीद दिवस पर होने वाले रक्तदान शिविर में शहरवासियों द्वारा इंसानियत के लिए अधिक से अधिक मात्रा में रक्तदान कर मरीजों को एक नए जीवन की सौगात दी जाए ।


Share This News