ताजा खबरे
IMG 20210314 WA0306 गीता मंदिर मे अर्पण सेवा समिति द्वारा लगवाया गया नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी कैम्प Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। पवन पुरी की अर्पण सेवा समिति के द्वारा रविवार को शहर कमला कॉलोनी स्थित गीता मंदिर प्रांगण मे डॉ. लाजपतराय मेहरा न्यूरो थैरेपी केंद्र संस्थान का नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी कैम्प का किया आयोजन हुआ । इस अवसर पर गीता मंदिर के संचालक हरभगवान अनेजा ने बताया की हमारे पंजाबी समाज के अनिल पाहूजा,मुकेश खत्री एवं राजकुमार भाटिया के निर्देशानुसार एवं पंजाबी समाज गणमान्य लोगों के सहयोग से कमला कॉलोनी स्थित गीता मंदिर में रविवार को नि:शुल्क न्यूरोथैरेपी कैम्प लगवाया गया ।
जिसमें बिना दवाई के उपचार करवाया गया। केम्प में 100 से अधिक महिला व पुरूष व बुजुर्गो ने इस नि:शुल्क सेवा का लाभ प्राप्त किया व उनसे बातचीत करने पर बताया गया कि उनको काफी इस उपचार से आराम मिला है।
कैम्प कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
भाजपा के पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया ने बताया कि इस तरह के ओर भी भविष्य में कैम्प समाज सेवियों के द्वारा शहर मे लगवाए जाएं जिससे गरीब असहाय लोगों को नि:शुल्क उपचार मिल सके। इस अवसर पर अर्पण सेवा समिति पवनपुरी के राजकुमार भाटिया, कमल कसेरा ने भी अपनी सेवाएं दी।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महिला संवर्ग द्वारा, समसामयिक विषय कोविड टीकाकरण – भ्रांति और यथार्थ’ विषय पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमे देश भर से शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव मोहन पुरोहित ने बताया कि वैश्विक महामारी से बचाव निमित्त ‘कोविड टीकाकरण – भ्रांति और यथार्थ’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी देश की शिक्षिकाओ व उनके माध्यम से विद्यार्थियों व अभिभावकों को देने,एवं जागरूक रहने के लिए चिकित्सा जगत की डा रिचा मौलाना मेडिकल कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर और डा नेहा गर्ग ने व्याख्यान में बहु उपयोगी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डा नेहा गर्ग ने बताया कि वैक्सीन किस प्रकार बनती है और शरीर पर इसकी क्या प्रक्रिया होती है। वायरस को किस प्रकार इम्यून सिस्टम बनाने के लिए और एंटी बॉडीज को तैयार करते हैं। कोविड टीका करण का भारत सरकार ने जो कैलेंडर बनाया है, उसे भी बताया। कोविड टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना आवश्यक क्यों है, इस विषय पर प्रकाश डाला। सेमिनार में दूसरी मुख्य वक्ता डा रिचा ने बताया कि आज कल टीकाकरण को लेकर, कई भ्रांतियां सोशल मीडिया पर हैं परंतु कोविड टीकाकरण को वैज्ञानिक रूप से पुष्टि प्राप्त है। कोविड शील्ड और कोवैक्सीन, चार प्रकरण में टेस्ट की गई है। डा रिचा ने कहा कि दोनों की ‘एफिकेसी’ अच्छी है। हल्का बुखार या हरारत होना,सामान्य रिएक्शन है और इनसे भय की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्रम में कई प्रश्न, जिज्ञासा का समाधान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एबीआरएसएम की अतिरिक्त महामंत्री,डॉ निर्मला यादव ने की। इस सेमिनार में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष, प्रो जगदीश सिंघल, संगठन मंत्री महेंद्र कपूर एवम् महामंत्री शिवानंद सिंदनकेरा सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
मोहन पुरोहित
राष्ट्रीय सचिव
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ।

हैप्पी अवर्स” रेस्टोरेंट्स भव्य उद्घाटन 15 मार्च को चोपड़ा कटला के पीछे हो रहा है । प्रतिष्ठान के दीपांजली शर्मा व शरद शर्मा ने बताया कि रेस्टोरेंट में सभी प्रकार के व्यंजन व आइस क्रीम उपलब्ध हैं । इसके अलावा बर्थडे पार्टी सोशल गैदरिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी । फास्ट फूड व कॉन्टिनेंटल आइटम्स में उपलब्ध होंगे ।


Share This News