ताजा खबरे
जैसलमेर जिले में देर रात धमाकों की आवाजपाकिस्तान जिम्मेदार, भारत ने सेना को दी खुली छूटपाकिस्तान ने तोड़ा सीज फायर, राजस्थान के इन जिलों में फिर से ब्लैक आउटब्लैक आउट पर जिला प्रशासन ने कही ये बातभारत और पाकिस्तान युद्ध विराम पर सहमत ! अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, किया ट्वीटभारत-पाक तनाव : दुकानदार अपनी दुकानों के आगे ना रखें सामान, रेड अलर्ट पर हो सकती है परेशानी, जिला कलेक्टर के निर्देशनहर बंदी ख़त्म! पानी छोड़ने की तैयारी, भारत पाकिस्तान में तनाव का असरयुद्ध : बीकानेर में फिर रेड अलर्ट जारीबीकानेर में ग्रीन अलर्ट, बाजार खुले रहेंगे, केवल 7 बजे से बंद होंगे: जिला प्रशासनबीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपील
IMG 20210314 WA0118 बीकानेर रेलवे स्टेशन पर जल मंदिर का लोकार्पण Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए राजेन्द्र कुमार गर्ग के सौजन्य से हुआ बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रोट्रेक्ट जल मंदिर का लोकार्पण

Tp न्यूज़। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि भामाशाह श्री राजेंद्र कुमार गर्ग के आर्थिक सहयोग से आमजन की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर जंक्शन प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 6 पर नव निर्मित जल मंदिर का लोकार्पण भामाशाह के परिवार जन द्वारा किया गया।

भामाशाह श्री राजेन्द्र कुमार गर्ग द्वारा अपनी माता कमला देवी गर्ग एवं पिता देवराज गर्ग की पुण्य स्मृति में उपरोक्त जल मंदिर का निर्माण करवाया गया।स्टेशन अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल एवं प्रकल्प संयोजक कृष्णा बिन्नाणी ने बताया कि मरूभूमि बीकानेर में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आम जन हेतु शीतल पेय जल प्रबंधन के लिए 400 लीटर का वॉटर कूलर मय केज का निर्माण रोट्रेकट क्लब की प्रेरणा से करवाया गया है।

उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अथिति के रूप में कौशल साहू एवं डिस्ट्रिक्ट 3053 के ड़ी.आर.आर सुरेन्द्र जोशी रहे।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब बीकानेर के अध्यक्ष विनोद दम्मानी, सचिव सुनील सारड़ा, बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद जी पच्चीसिया, विनय हर्ष डिस्ट्रिक्ट जनरल सेक्रेटरी, गौरव चौधरी, मेहुल पुरोहित, कमल राठी, सोमेश सोमानी सहित शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।रोट्रेकट परिवार सर्व समाज हितार्थ सामाजिक सरोकार के प्रकल्प में सदैव अग्रणी रहता है।


Share This News