ताजा खबरे
बीकानेर में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा करते 5 गिरफ्त मेंआंधी व बारिश के आसार, गर्मी से राहतHeadlines न्यूज: खास खबरों पर नज़रमुंबई आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को बीती रात कोर्ट में पेश कियासुष्मिता सेन की एक्स भाभी बेच रही है ऑनलाइन कपड़े? बीकानेर की है चारुलू और तापघात के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशतीन घंटे बिजली बन्द रहेगीफाइल-फाइल खेलना बंद करें अधिकारी, एक साथ बैठकर तत्काल निस्तारण करें’ : ऊर्जा मंत्रीमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर ने मनाया गणगौर पर्वबीकानेर: गंगा थियेटर के नाम है यह रिकॉर्ड, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई का आग्रह
FB IMG 16005137564959455 पर्यटन : 53 देशों के लिए वीजा जरूरी नहीं! Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

कोरोना का सर्वाधिक असर पर्यटन पर हुआ है। भारत सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक सुविधाएं दे रही है। अब इसके चलते भारतीय सैलानी 53 देशों की यात्रा बगैर वीजा कर सकते है। भारतीय नागरिक बिना विजा (Visa) या ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं।
53 देशों में नेपाल-भूटान समेत 16 देशों में वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती। ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है या ई-विजा की व्यवस्था है। इसके अलावा तीन देशों की यात्रा के लिए ईटीए सुविधा उपलब्ध है। ईटीए किसी तरह का विजा नहीं होता, बल्कि यह एक तरह यात्रा से पहले अथॉरिटी की मंजूरी होती है।
जिन देशों की यात्रा के लिए किसी भी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। इनमें से बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, वालुआतु ,सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया. हालांकि इनमें से कुछ देशों में यात्रा करने की अवधि 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक कही है.
इन 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा- अर्मेनिया, बोलविया, केप वेर्डे, कोमोरोस, जिबौती, इथियोपिया, गाबोन, गिनीया, गिनीया बिस्साऊ, ईरान, केन्या, लेसोथो, मेडागास्कर, मालवी, मालदीव्स, मॉरिटेनिया, म्यांमार, नाइजीरिया, पलाऊ, रसियन फेडरेशन. रवांडा, सेंट लूसिया, सामोआ, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, दक्षिणी सूडान, सूरीनाम, तंजानिया, टोगो, तुवालु, यूगांडा, उज्बेकिस्तान और जिम्बाब्वे.
घूमने वाले लोगों के लिए किसी भी देश में फ्री वीजा इंट्री आपके ट्रैवल को बेहद सस्ता बना देता है. यात्रियों को वीजा आवेदन के लिए न तो लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है और न ही तो वीजा के लिए किसी ट्रेवल एजेंट के पीछे भागना पड़ता है। इसके चलते पर्यटकों की राह आसान हो गई है।


Share This News