Tp न्यूज़। भारत के अनेक राज्यों में कोरोना का कहर फिर से है। फिर से बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव (COVID-19) मरीजों को देखते हुये राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार भी हाई अलर्ट मोड पर आ गई है। इसके तहत छह अन्य राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोगों को कोरोना मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें प्रवेश देने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। यानि पॉजिटिव होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिये राजस्थान के सभी बॉर्डर पर चैक पोस्ट बनाने को कहा गया है। चैक पोस्ट पर अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट देखने के बाद ही उन्हें राज्य में प्रवेश दिया जायेगा. इन छह राज्यों में पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, हरियाणा और मध्यप्रदेश शामिल हैं. इन प्रदेशों से राजस्थान आने वालों को कोरोना की अपनी नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. यह कोरोना रिपोर्ट यात्रा प्रारंभ के 72 घण्टे पूर्व की होनी चाहिये। राजस्थान के अनेक जिलों में भी पॉजिटिव रोगी बढ़ रहे हैं।