ताजा खबरे
IMG 20210308 185032 वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें-रांका Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज़, बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का जन्म दिवस 8 मार्च को मनाया जा रहा है। संपूर्ण राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक जिला और तहसील मंडल स्तर पर वसुंधरा राजे का जन्मदिन मना रहे हैं। बीकानेर में भी रामलाल सूरज देवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्व चेयरमैन महावीर के नेतृत्व में बीते वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी विशेष रूप से नवाचार करते हुए 1000 हेलमेट का वितरण शहर के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। कई स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने  दुपहिया वाहन सवारों को रोका जिनके हेलमेट नहीं थे उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट दिया गया और संदेश दिया गया कि हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं । रांका ने बताया कि आज दिन में विभिन्न समय पर ट्रस्ट के कार्यकर्ता शहर के प्रमुख चौराहों पर खड़े होकर बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट प्रदान करेंगे । साथ ही मास्क का वितरण भी किया जाएगा। आज इस संबंध में महावीर ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी कि ट्रस्ट द्वारा 6000 हेलमेट पूर्व में भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सानिध्य में वितरित किए जा चुके हैं।  जरूरतमंदों को राशन, पशुओं को हरा चारा व सब्जियां तो श्वानों रोटियां बना कर खिलाई गई। ट्रस्ट सामाजिक कार्यों में अपना पूरा सहयोग देता है। यह जानकारी देते हुए महावीर रांका ने बताया कि भविष्य में भी पूर्व की तरह ही ट्रस्ट सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करता रहेगा । भाजपा कार्यकर्ता भी दायित्व निभाते रहे हैं और निभाते रहेंगे । उन्होंने सभी बीकानेरवासियों से आग्रह किया है कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। और कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें ।

प्रेस वार्ता के दौरान रांका ने यह घोषणा भी की कि ट्रस्ट के तत्वावधान में संचालित ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक का स्थायीकरण आज से कर रहे हैं । ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक कोरोना काल में  स्थापित किया गया था जिसे अब स्थाई रूप से  सेवा के लिए समर्पित किया गया है। 


Share This News