Tp न्यूज़, बीकानेर। प्रख्यात संगीतज्ञ डॉ मुरारी शर्मा की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर म्यूजियम परिसर स्थित सादुल राजस्थानी इंस्टीट्यूट में डाॅ मुरारी शर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए वरिष्ठ साहित्यकार बुलाकी शर्मा ने कहा कि मुरारी शर्मा जी संगीत भारती के निदेशक एवं सादुल राजस्थानी इंस्टीट्यूट के सचिव रहे , संगीत की शिक्षा उन्हें विरासत में मिली अपने पिता एवं गुरु संगीतज्ञ डॉ जयचन्द्र शर्मा से उन्होंने संगीत की बारीकियों को समझा, वे संगीत की तीनों विधाओं में निपुण थें ।
कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ मुरारी शर्मा नृत्य, वादन एवं गायन की तीनों विधाओं में श्रेष्ठता प्राप्त की।उन्होंने कहा कि की संगीत विशेषज्ञ मुरारी शर्मा जी चलती-फिरती विश्वविद्यालय थें जोशी ने कहा कि संगीत शिक्षा के क्षेत्र में अनेक लोगों को प्रशिक्षित किया तथा शोध परख कार्य उनके अन्तर्गत हुए ।
साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ मुरारी शर्मा ने संगीत के क्षेत्र अनेक पुस्तकों का लेखन एवं सम्पादन भी किया ।संगीत विषयक अनेक पुस्तकें लिखी।अनेक पत्र पत्रिकाओं में उनके आलेख प्रकाशित हुए।
वरिष्ठ कवि एवं संस्कृतिकर्मी चन्द्रशेखर जोशी ने कहा कि शास्त्रीय एवम् लोक संगीत को रुचिपूर्ण बनाने में उनका अतुलनीय योगदान रहा।संगीत आलोचक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि मुरारी शर्मा जी ने संगीत शिक्षा के क्षेत्र में देशभर के अनेक शहरों में मासिक और वार्षिक कैम्प आयोजित किये।वे संगीत के दार्शनिक आध्यात्मिक चिन्तक थे।सरल और साधु स्वभाव के मुरारी जी अपने शिष्यों से मित्रवत व्यवहार रखते थे ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ संगीतज्ञ डॉ कल्पना शर्मा महेश सिंह बडगूजर, कर्णपाल सिंह दइया, अहमद बशीर, चन्द्रशेखर साँवरिया, माँगीलाल भद्रवाल , नितिन तिवाडी, अनुराग गिल एवं कनय शर्मा ने भी विचार रखे तथा अनेक लोगों डॉ मुरारी शर्मा के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की ।
Tp न्यूज़, रोट्रेकट क्लब, बीकानेर द्वारा समाज सेवी डॉक्टर अर्पिता गुप्ता को विश्व महिला दिवस पर रॉयल बीकाणा की रॉयल प्रोफाइल में किया सम्मानित।
रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुन्धड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की समाज में किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए शुद्धि जन को सम्मानित कर, उनका हौसला अफजाई करने का कार्य निरंतर रूप से किया जा रहा है।
रॉयल प्रोफ़ाइल संयोजक सोमेश सोमानी ने बताया की विश्व महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर अर्पिता गुप्ता का सम्मान रोट्रेकट सदस्यों द्वारा किया गया।
समाजसेवी अर्पिता गुप्ता निरंतर कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण साथ-साथ विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा छात्रवृत्ति तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित जरूरतमंद परिवारों की मदद हेतु सदैव अग्रणी रहती हैं।
डॉक्टर अर्पिता गुप्ता नैशनल ह्यूमन राइट्स फ़ेडरेशन की राजस्थान अध्यक्ष होने के साथ-साथ आप सहज एवं सरल व्यक्तित्व के धनी हैं, तथा गत कई वर्षों से आमजन की सेवा हेतु कार्यरत हैं।
इस अवसर पर रोट्रेक्ट सदस्यों में गौरव चौधरी एवं प्रिन्स करनानी के समक्ष रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यगण उपस्थित रहे।
महिलाओं को सम्मानित कर, गर्व महसूस कर हैं-तंवर
Tp न्यूज़, मरुधर बीकानेर महासंघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता अभियान के प्रतीक सिद्धांत के दूत सफाईकर्मी महिला रुखसाना का संघ द्वारा मंजुलश्री अवार्ड से सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्याम तंवर ने कहा कि जब बात साफ-सफाई की होती है तो महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि घर को, आस-पास व शहर को साफ रखने में नारी शक्ति की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है। आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम इन्हें सम्मानित कर, गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। यह केवल एक महिला का सम्मान नहीं बल्कि शहर की सभी महिलाओं का सम्मान हैं।
तंवर ने बताया कि संघ द्वारा समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ सफाईकर्मी का मानव जगत में प्राकृतिक आपदा, महामारी से बचाने में महिलाओं का अमूल्य योगदान रहता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को त्योहार रूप में मनाया जाना चाहिए। इसी क्रम में रुखसाना को महिला द्वारा बनाई गई पिंपल वृक्ष के पत्ते पर महिला सशक्तिकरण के रूप में महिला कलाकार द्वारा उकेरा गया ’महिला चित्र भेंट’ कर सम्मानित किया गया। साथ ही महिला कर्मी को संघ के द्वारा मोतियों का हार भी भेंट स्वरूप दिया गया।
संघ के उपाध्यक्ष मलेश जैन ने सफाई कर्मियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि महिला अपने घर की जिम्मेदारी का निर्वहन करने के साथ अपने परिवार को आर्थिक संबलता भी प्रदान करती है। संघ के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व सुरेश भार्गव ने कहा कि संघ द्वारा अतिशीघ्र महिलाओं की शिक्षा के लिए योजना बनाई जाएगी। संघ के श्याम सिंह परिहार, गौरी शंकर भाटी आदि ने विचार व्यक्त किए।सफाई कर्मी रुखसाना अपने सम्मान से हइमोशनल होते हुए संघ द्वारा किए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि जीवन में इस सम्मान को मैं कभी भूल नहीं सकती और मुझे अपना कार्य ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए नई स्फूर्ति मिलती रहेगी।