Tp न्यूज, नई दिल्ली। यदि आपने यातायात नियम तोडे, तो आपको बड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है। इतना ही नहीं इसके लिए 2 साल तक की जेल और 15000 रुपए का जुर्माना देना होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के अनुसार अगर आप कार में शराब पीते हुए पकड़े जाते है तो आपको पहली बार ऐसा करने पर 10000 या 6 महीने की जेल हो सकती है और फिर दोबार ऐसी गलती करते हुए पकड़े जाने पर 2 साल की जेल और 15000 रुपए का जुर्मना देना पड़ सकता है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए ऐसा ना करने की चेतावनी जारी की है। नई दिल्ली।
नई ट्रैफिक रूल्स के अंतर्गत वाहन चालक को अपने सभी दस्तावेजों को मोबाइल पर स्टोर करना होगा। इससे उन्हें कोई भी दस्तावेज भौतिक तौर पर अपने साथ नहीं रखने होंगे। यदि ट्रैफिक पुलिस ड्राइविंग लाइसेंस या फिर अन्य दस्तावेज मांगती है तो वाहन चालक सॉफ्ट कॉपी दिखा सकता है।