पुष्करणा महिला मंडल बीकानेर नारी सम्मान कर मनाएगा महिला दिवस
Tp न्यूज़। पुष्करणा महिला मण्डल 8 मार्च महिला दिवस पर नारी सम्मान प्रोग्राम का आयोजन करने जा रहा है।अध्यक्ष अर्चना थानवी ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर पुष्करणा समाज की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा कार्य कर रही महिलाओ को पुष्करणा महिला मण्डल द्वारा सम्मानित किया जाएगा साथ ही कोविड काल मे मण्डल की सेवा कार्यो में सहयोग करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम सँयोजिका पूजा जोशी के अनुसार नारी सम्मान समारोह श्री जुबिली नागरी भंडार स्थित श्री नरेंद्र ऑडोटोरियम में 8 मार्च 3 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई इकाइयों का महत्त्वपूर्ण योगदान- अशोक गोयल
Tp न्यूज़ बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू एवं नापासर के बृजमोहन लखाणी ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल से मुलाक़ात कर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों के समक्ष आ रही विद्युतीय समस्याओं के बारे में चर्चा की गई | अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल ने बताया कि निगम का यह पूर्ण प्रयास रहा है कि सूक्ष्म एवं लघु औद्योगिक इकाइयों की समस्या निवारण में निगम की और से कोई विलंब ना हो क्योंकि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में एमएसएमई इकाइयों का महत्त्वपूर्ण योगदान रहता है और साथ ही गोयल ने ग्रामीण क्षेत्रों में निगम की और से आ रही समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि निगम द्वारा किसी भी ईकाई की समस्या समाधान में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए और इन उद्योगों के समक्ष आ रही विद्युतीय समस्याओं का शीघ्रताशीघ्र निस्तारण किया जाए।
11वीं बार किया रक्तदान
टीम फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी के महासचिव बंटी गौरी ने बताया कि टीम फ़िक़्र ए मिल्लत अंजुम मुग़ल का आभार व्यक्त करती है। उपाध्यक्ष अब्दुल कदीर गौरी ने बताया कि अंजुम मुगल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हाजी गुलाम मुस्तफा (बाबू भाई ) के सुपुत्र हैं अल्लाह ने अंजुम को दुर्लभ रक्तसमुह दिया है अंजुम का कहना है कि वह 10 बार पहले रक्तदान कर चुके हैं।