ताजा खबरे
बीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असर
IMG 20210302 WA0120 विफा महिलाओ और बालिकाओं में सिलाई केंद्र के प्रति उत्सुकता को देखते हुए आगामी दिनों तक जारी रहेगा शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ के बैनर तले महिलाओं को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने को लेकर बसंत महोत्सव के अवसर पर निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जिसका संचालन महिला प्रकोष्ठ महामंत्री अनुराधा आचार्य व प्रशिक्षिका मधु शर्मा के नेतृत्व में श्रीराम सर रोड स्थित महानंद मन्दिर के पास आजाद हाऊस में विधिवत रूप से संचालित है ।विफा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनीता पारीक ने बताया कि विप्र समाज की महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत और संबल व हाथ के हुनर के बढ़ावा देने के उद्देश्य से नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 25 महिलाओं का पंजीयन किया गया। विप्र समाज की अधिक से अधिक महिलाओं व बालिकाओं को सिलाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा !!

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से ही सशक्त समाज की कल्पना सम्भव है।
महिलाएं स्वावलंबी होगी और सामाजिक रीति रिवाज में व्याप्त कुरूतियों के खिलाफ भी महिला शक्ति अभियान चलाएगी।जिला कार्यसमिति से सीमा पारीक व विजयलक्ष्मी पारीक ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाएं स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगी। साथ ही परिवार की मददगार भी बन सकेंगी। इससे स्वावलंबी होने के साथ उनका आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। संस्थान की ओर से इस बार 100 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। पूर्व में भी जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया था। विफा द्वारा आयोजित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में विप्र महिलाओं व बालिकाओं के जोश व उत्साह को देखते हुए प्रशिक्षण शिविर आगामी दिनों तक विधिवत रूप से संचालित होगा।


Share This News