ताजा खबरे
Headlines न्यूज: खास खबरों पर नज़रमुंबई आतंकी हमलों के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा को बीती रात कोर्ट में पेश कियासुष्मिता सेन की एक्स भाभी बेच रही है ऑनलाइन कपड़े? बीकानेर की है चारुलू और तापघात के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देशतीन घंटे बिजली बन्द रहेगीफाइल-फाइल खेलना बंद करें अधिकारी, एक साथ बैठकर तत्काल निस्तारण करें’ : ऊर्जा मंत्रीमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर ने मनाया गणगौर पर्वबीकानेर: गंगा थियेटर के नाम है यह रिकॉर्ड, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई का आग्रहरेलवे ट्रेक पर युवक की मौतगंगाशहर : डॉ. हैनिमैन का जन्मदिवस समारोह मनाया
IMG 20210228 133448 scaled बीकानेर में इसलिये गरजी महिलाएं! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस बीकानेर के सर्किट हाउस में हुई। राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि सर्किट हाउस में राज्य कमेटी की अहम् बैठक प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसे राजस्थान की प्रभारी आशा शर्मा (केंद्रीय संयुक्त सचिव) ने संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी की बैठक की रिपोर्टिंग की और भावी कार्यक्रमों को मीटिंग में रखा।
बैठक में 11 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रेस वार्ता में राज्य उपाध्यक्ष दुर्गा स्वामी ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष नारे के साथ मनाया जाएगा। “लोकतंत्र पर हमले बंद करो, सामाजिक आर्थिक राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करो” की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को सप्ताह भर पूरे राजस्थान में पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा। जिसके तहत गांव, तहसील और जिला स्तर पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करते हुए सरकारों द्वारा आमजन विरोधी फैसलों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।जिसके तहत तीन काले कृषि कानूनों, श्रम कानूनों पर हमले, नई शिक्षा नीति के दुष्परिणामों तथा सार्वजनिक उपक्रमों के तीव्र गति से हो रहे निजी करण के दुष्परिणामों का प्रचार प्रसार करते हुए राज्य में बढ़ती महिला हिंसा के खिलाफ महिलाओं को लामबंद किया जाएगा। राज्य उपाध्यक्ष कुसुम साहीवाल, तारा धायल ने पूरे प्रदेश में सदस्यता को और अधिक बढ़ाने पर बल दिया, जिसे पूरी राज्य कमेटी ने लागू करने की प्रतिबद्धता जाहिर की। राज्य संयुक्त सचिव कमला मेघवाल, कविता शर्मा, रेखा जांगिड़ आदि ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ तेजी से बढ़ रहे मनुवादी हमलों के खिलाफ अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कठोर कदम उठाएगी राज्य कमेटी की बैठक में जयपुर, जोधपुर, अलवर, सीकर, बूंदी, बीकानेर, कोटा, उदयपुर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ और चित्तौड़ जिले से प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


Share This News