ताजा खबरे
19 27 40 IMG 20210228 WA0037 850x491 1 राजस्थानी पगड़ी का जलवा, बीकानेर स्टेशन की बनेगी शोभा Bikaner Local News Portal जैसलमर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थान की संस्कृति का प्रतीक पगड़ी बीकानेर के रेलवे स्टेशन की शोभा बढ़ाएगी । हाल ही में बीकानेर के कलाकार पवन व्यास द्वारा बनाई गई 1569 फीट लम्बी पगड़ी बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 पर दिनांक 28.2.2021 को सुबह 10 बजे रखी गई । जिसका उद्धघाटन बीकानेर रेलवे मजिस्ट्रेट राजेन्द्र साहू एवं समाज सेवी भामाशाह महावीर रांका द्वारा किया गया । इसके साथ ही यंहा अलग अलग तरह की सबसे छोटी पगड़ीयो को जनवलोकन के लिए रोट्रेक्ट मरुधरा द्वारा रखी गई जिससे आने जाने वाले यात्रियों को राजस्थानी संस्कृति से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा वहीं राजस्थान टूरिज्म का भी फायदा होगा साथ ही राजस्थानी कला को प्रोत्शाहन मिलेगा ।मुख्य बात ये है कि यंहा सबसे छोटी व सबसे बड़ी पगड़ी एक साथ रखी गई है ।राजस्थान के बागौर की हवेली में रखी पगड़ी से यह 10 गुना ज्यादा लम्बी है । क्लब के अध्यक्ष आशीष किराडू ने बताया कि क्लब द्वारा बीकानेर की संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस तरह के कार्य किए जाते हैं। कार्यक्रम में पधारे रोटरी क्लब के डीजी हरीश गौड़ को महावीर रांका द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे मजिस्ट्रेट राजेंद्र साहू को प्रतीक चिन्ह देकर क्लब के जेड आर आर अधिवक्ता मुकुंद व्यास द्वारा सम्मानित किया। समाजसेवी महावीर रांका को कलाकार पवन व्यास द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । आज के कार्यक्रम में ज्योतिषविद बृजेश्वर लाल व्यास, उमाकांत व्यास, विनय बिस्सा, राजेंद्र भादाणी, निधि शंकर मोदी, देवेंद्र तंवर, अनुराग शर्मा, मणि शंकर छंगाणी, ध्रुव व्यास, मनोज खत्री, युवा कांग्रेस नेता राहुल व्यास आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीकानेर के विख्यात उद्घोषक ज्योति प्रकाश रंगा ने किया। चलचित्र द्वारा जो यादें हमेशा सही दी जाती हैं उन सभी चल चित्रों को कैद बीकानेर के विख्यात उद्घोषक और फिजियोथैरेपिस्ट अमित पुरोहित ने किया।


Share This News