नोखा बादनूं। यहां स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में मंगलवार को विद्यालय के स्टाफ ने श्रमदान किया। प्रधानाचार्या सुमन स्वामी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक समय-समय पर समाज के प्रति प्रतिबद्धता निभाते है। स्वामी ने स्वच्छ भारत अभियान का महत्व बताते हुए कहा कि विद्यालय परिवार का प्रत्येक सदस्य प्रति सप्ताह कम से कम एक घंटे श्रमदान करे ताकि हमारा विद्यालय साफ सुथरा व स्वच्छ रहे। श्रमदान के दौरान शिक्षकों ने हाथों में चौसंगी व फावडे़ थामे। श्रमदान में व्याख्याता महिपाल मांझू,जसवीर सिंह,विनोद कुमार ओसवाल,कमल किशोर आसोपा, लक्ष्मी नारायण छींपा,टेमाराम राहड़,मदन गोपाल कूकणा,वरिष्ठ लिपिक कन्हैयालाल,हड़मानाराम घिंटाला ने साफ सफाई करते हुए उत्साह से भाग लिया।