ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 109 उदीयमान रचनाकारों को मंच देगा नागरी भंडार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज़। बीकानेर। साहित्य-सृजन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शहर की साहित्यिक संस्था नागरिक भंडार द्वारा उदीयमान रचनाकारों को मंच देने की योजना बनाई है । नागरी भंडार ट्रस्ट के सचिव डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत महीने के अंत में एक कार्यक्रम रखा जायेगा जिसमें 15 से 35 वर्ष के उदीयमान रचनाकार अपनी रचना का पाठ करेंगे । हिंदी, उर्दू और राजस्थानी साहित्य के लिए समान रूप से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का आगाज 27 फरवरी को होगा। शाम 5:00 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लीये रचनाकारों को आमंत्रण भेजे गए हैं।

डा. सुषमा बिस्सा ट्रांस हिमालयन अभियान हेतु चयनित

नेशनल एडवेंचर फाउन्डेशन, नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. सुषमा बिस्सा ट्रांस हिमालयन अभियान हेतु चयनित हुई है । टाटा स्टील एडवेंचर फाउन्डेशन और भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित इस अभियान का नेतृत्व प्रथम एवरेस्ट विजयिनी सुश्री बचेन्द्री पाल कर रही है । संस्थान सचिव आर के शर्मा ने बताया कि फिट इंडिया बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के इस दल में कुल 9 महिलाओं का चयन किया गया है । सपोर्ट टीम में तीन पुरूष सदस्य अभियान में साथ रहेगें । मई के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होने वाले इस अभियान के सदस्य लगभग 4500 कि मी की यात्रा करेंगें और 40 से अधिक पहाड़ी दर्रे पार करते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में अपना अभियान पूरा करेगें । अरूणाचल प्रदेश की पहाड़ी सीमा से यह यात्रा प्रारंभ होगी और भूटान, सिक्किम, नेपाल, कुमाऊं, गढ़वाल, हिमाचल प्रदेश, स्पीति, लेह लद्दाख तक की यात्रा में 18176 फिट ऊंचे काराकोरम पास को भी पार करेगें ।आर के शर्मा

भारतीय तीरंदाजी कंपाउंड टीम फाइनल में पहुँची

फाजा विश्व रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता, दुबई में बुधवार को भारतीय तीरंदाजी कंपाउंड टीम फाइनल में पहुँच गयी ।
भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच एवं मेनेजर अनिल जोशी ने दुबई से बताया कि राजस्थान ( बीकानेर ) के श्याम सुन्दर स्वामी जम्मू-कश्मीर के राकेश कुमार एवं महिला टीम में शामिल ज्योति ने फाइनल मैच के लिए जगह बना ली ।
जोशी ने बताया कि भारत की टीम 24 फरवरी 2021 फाजा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता दुबई में आयोजित हो रही है जिसमें भारत के श्यामसुंदर स्वामी व्यक्तिगत इवेंट कंपाउंड में फाइनल में पहुंच गए हैं , टीम प्रशिक्षक जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में कब्जा किया श्याम सुंदर का मुकाबला भारत के ही राकेश कुमार से होगा । जोशी ने बताया कि कंपाउंड टीम में एकमात्र महिला ज्योति बालियान भी फाइनल में पहुंच चुकी है 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा प्रशिक्षक जोशी ने बताया कि भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम 3 सदस्य थे तीनों ही फाइनल में पहुंच गए।

27 फरवरी को डोटासरा श्रीडूंगरगढ़ में

बीकानेर। शिक्षा राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) और जिला प्रभारी मंत्री  गोविंद सिंह डोटासरा 27 फरवरी को श्री डूंगरगढ़ आएंगे।  डोटासरा प्रातः 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 10.30 बजे   पिलानियों  की ढाणी, बीदासर के पास सांडवा रोड श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

मारवाड़ जोधपुर ने जीता उद्घाटन मैच
बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के बैनर तले शुरू हुआ 27 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर ने डीएफए सीकर को 9-0 से रौंदकर जीता। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी मगनसिंह राजवी,विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल कल्ला रहे। अध्यक्षता देवकिशन चाण्डक ने की। आयोजन सदस्य अशोक छंगाणी ने बताया कि उद्घाटन मैच के शुरूआत में ही जोधपुर ने आक्रमक खेल दिखाया मैच के 22 वें मिंट में जोधपुर के परमवीर सिंह ने टीम का पहला गोल किया। धीरे धीरे जोधपुर के शक्ति ने शानदार शॉ लगाकर बॉल को नेट में डालकर टीम को 2-0 से आगे किया। मध्यतार के बाद जोधपुर फिर से आक्रमक रूप से खेली मैच के अंतिम तक स्कोर 9-0 पर जा पहुँचा। मैन आफ द मैच का पुरुस्कार सीकर के 9 नंबर जर्सी को विजयकुमार व्यास ( के बी काका ) की स्मृति में दिया गया। वही वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मान कासम अली को दिया गया।बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि दूसरे दिन दो मुकाबले होंगे। पहला मैच दोपहर 2.30 बजे जैसलमेर डीएफए एवं डीएफए बीकानेर के बीच होंगे।वही दूसरा मुकाबला 4.15 बजे जयपुर एवम उदयपुर रालावत के मध्य होगा ।कार्यक्रम का संचालन नवरत्न जोशी एवम ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

IMG 20210224 WA0254 उदीयमान रचनाकारों को मंच देगा नागरी भंडार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News