ताजा खबरे
IMG 20210224 WA0161 राजस्थान का बजट-एक नज़र Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट पेश कर अनेक सौगातें दी। प्रमुख घोषणाओं में कोरोना काल में रोका गया सरकारी कर्मचारियों का वेतन रिलीज करने की घोषणा। 1600 करोड़ रुपये जारी होंगे।
डीएलसी की दरों में 10 फीसदी की कमी की घोषणा। 50 लाख तक फ्लैट पर स्टांप ड्यूटी 6 से घटाकर 4 फीसदी की गई।
सरकार लड़कियों की तर्ज पर अब सभी महिलाओं को भी मुफ्त सैनेट्री नेपकिन देगी। इस पर कुल 200 करोड़ खर्च होंगे।
नए वाहनों के साथ फिर से ग्रामीण बस सेवा शुरू होगी. इस बस सेवा को भाजपा शासन में बंद कर दिया गया था।
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट पर गहलोत ने कहा कि ईआरसीपी आपके वक्त की योजना है. इसे हमने आगे बढ़ाने का फैसला किया. प्रधानमंत्री ने जयपुर- अजमेर में वादा किया था.
नीति आयोग की बैठक में मैंने पीएम से रिक्वेस्ट की है। भाजपा के 25 सांसद हैं. हमें सबको मिलकर 13 जिलों की योजना को आगे बढ़ाना है.अभ्यर्थियों पर बजट कृपा, फ्री में Roadways में कर सकेंगे यात्रा
30 मार्च को सभी जिलों में राजस्थान उत्सव। राजस्थान की युवा शक्ति को अन्य राज्यों की संस्कृति से रूबरू कराने के लिए 10 हजार युवाओं को भेजा जाएगा।
फिल्म प्रोत्साहन नीति लाएंगे। राजस्थानी फिल्मों को 25 लाख रुपये की सहयोगी राशि और जीएसटी पर 100% छूट दी जाएगी
पूर्वी राजस्थान की पीआरसीपी योजना पिछली सरकार ने बनाई थी. पीने के पानी के लिए 37 हजार करोड़ लागत की इस परियोजना को धरातल पर लाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं. रिफायनरी के बाद सबसे बड़ी परियोजना है।
पीएम ने अभी तक पीआरसीपी को राष्ट्रीय योजना घोषित नहीं की. इस प्रकार की 16 अन्य परियोजनाओं को घोषित किया हुआ है. प्रदेश के साथ यह भेदभााव की श्रेणी में आता है. हम अपने संसाधनों से काम जारी रखेंगे.
खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी. इसमें एक की बजाए दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे. 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे।
30 मार्च को राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी जिलों में राजस्थान उत्सव का आयोजन होगा।
जैसलमेर में बनेगा ढोला-मारू टूरिस्ट कंपलेक्स।
20 लाख घरों को दिया जाएगा पेयजल कनेक्शन।
6000 ग्राम पंचायतों को आवश्यकतानुसार सेवा से जोड़ा जाएगा.
जयपुर में आगरा रोड पर 113 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा चिल्ड्रन पार्क।
इसे सेंट्रल पार्क की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सड़कों की खातिर 5 करोड़ का प्रावधान.
ट्रांसजेंडर के लिए 10 करोड़ का उत्थान कोष बनाया जाएगा.
देवनारायण योजना के लिए 200 करोड़ के बजट की घोषणा पशुपालकों-गौशालाओं के लिए हुए बड़े ऐलान, CM बोले- ताली बजाओ
एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग के लिए 25 करोड़ खर्च होंगे.
फाइनेंसियल टेक्नोलॉजी पार्क की घोषणा।
100000 किसानों के लिए स्प्रिंकलर और मिनी स्प्रिंकलर दिए जाएंगे
16 हजार करोड़ के ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरित किए जाएंगे
विभिन्न जिंसों पर मंडी शुल्क कम किया.
आईपीएल टूर्नामेंट के लिए जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
कृषि बिजली के लिए अलग से कम्पनी।आवासीय और वाणिज्यिक भवनों की डीएलसी दर घटी
10 फ़ीसदी राशि कम करने का ऐलान
जयपुर में होगा निवेश सम्मेलन
भिवाड़ी में टाउनशिप डवलपमेंट होगा
राज्य हेल्थ बिल लाया जाएगा
बिजली बिल तय क्षेत्रों में 2 माह में
किसानों के लिए CM Gehlot की बड़ी घोषणाएं।
सेनेटरी नेपकिन महिलाओं को उपलब्ध करवाने की योजना
स्टाम्प ड्यूटी को लेकर की गई बड़ी घोषणाएं
सामाजिक निवेश प्रोत्साहन योजना
1 अप्रैल से लाई जाएगी एमनेस्टी स्कीम
सड़क विकास और इंफ्रा पर काम होगा।
3000 करोड़ रुपये का कार्मिक कल्याण कोष
1.16 लाख करोड़ का निवेश रिप्स के तहत
कृषि बजट भविष्य में अलग से पेश होगा
प्रदेश में फ़िल्म पर्यटन प्रोत्साहन नीति लागू होगी
पर्यटन विकास कोष में 500 करोड़ का फण्ड
ग्रामीण परिवहन सेवा फिर से होगी शुरू
पाक विस्थापितों के लिए लाई जाएगी आवासीय योजना।


Share This News