ताजा खबरे
कांग्रेस मंडल अध्यक्षों के साथ जिला अध्यक्ष ने ली बैठकजिला अस्पताल में पत्रकारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य जांच शिविर : विधायक जेठानंद व्यास ने किया उद्घाटनजोड़बीड़ में ही बनेगा बीडीए कार्यालय, ड्राई पोर्ट के लिए जोड़बीड़ आवासीय योजना के समीप 17 हैक्टेयर भूमि आवंटन के प्रस्ताव का हुआ अनुमोदनमहिला कल्याण मंडल ने मनाया ऑटिज्म जागरूकता सप्ताहबिजली बंद रहेगी, ये है इलाकेराजनैतिक द्वेषता से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में किया परिसीमन :- पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटीबीकानेर व्यापार एवं उद्योग मण्डल ने किया उद्योग राज्य मंत्री का अभिनंदनरेलवे स्टेशन पर नई सुविधा: कोच गाइडेंस सिस्टम’ से यात्रियों को नहीं होगी परेशानीभाजपा के दलित विरोधी बयान पर काँग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शनचीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, नॉकरी से निलंबित
IMG 20210223 WA0160 1 व्यापारियों ने इन मुद्दों पर किया मंथन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। राजस्थान में एमएसएमई इकाइयों को बढावा देने हेतु उद्योग विभाग जयपुर द्वारा वेबिनार आयोजित किया गया जिसमें जिला उद्योग केंद्र, बीकानेर जिला उद्योग संघ, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल, बींछवाल उद्योग संघ व अनेक उद्यमियों ने भाग लिया. वेबिनार में ऑनलाइन पोर्टलों के बारे में अतिरिक्त निदेशक उद्योग अरविन्द लड्ढा व सिडबी के पोर्टल विशेषज्ञों ने पीएसबी लोन 59 मिनट्स जिसमें कि 59 मिनट्स में लोन उपलब्ध करवाने की जानकारी प्रदान की गई | साथ ही यह भी बताया कि ट्रेडस के माध्यम से विक्रेताओं द्वारा विक्रय करने पर बिलों को भुगतान वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कर दिया जाएगा और विक्रेता और क्रेता द्वारा बिल का निर्धारण होने के बाद विक्रेता के खाते में 2 दिन बाद बिल की राशि आ जायेगी। और साथ ही जेम पोर्टल के बारे में बताया कि इस पोर्टल के माध्यम से उद्यमी अपना पंजीयन करवाकर अपने उत्पाद की बिक्री बढा सकता है और यहाँ पंजीकृत उत्पादों को सरकार के विभिन्न विभाग व अन्य संस्थाएं इस पोर्टल के माध्यम से खरीद करते है जिससे स्टार्टअप व एमएसएमई इकाइयों को आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है | इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, बींछवाल उद्योग संघ अध्यक्ष प्रशांत कंसल, जिला उद्योग अधिकारी अतुल शर्मा, अतिरिक्त निदेशक सुरेन्द्र कुमार, निर्मल पारख, गौरव माथुर, श्रीधर शर्मा, पवन चांडक, योगेश दत्त गौड़, निमेश अग्रवाल, पंकज बिहाणी, मनीष तापडिया, सीए राजेश भूरा, विमल तापड़िया, उमेश व्यास, जुगल किशोर अग्रवाल आदि अधिकारी व उद्यमी शामिल हुए।


Share This News