Tp news,बीकानेर। शहर के पुष्करणा स्टेडियम में 24 फरवरी से शुरू होने वाले 27वें राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची कप फुटबाल टूर्नामेंट के लिये जिला फुटबाल संघ बीकानेर की टीम का चयन के लिये ट्रायल 22-23 फरवरी को किया जाएगा। सचिव अरविन्द सिंह ने बताया कि दो दिवसीय ट्रायल शाम 4 बजे सादुल स्पोर्टस स्कूल में होगी। जिसके बाद ही टीम की घोषणा की जाएगी।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया, विजेताओं को किया पुरस्कृत
Tp news, बीकानेर. स्व. आर. एल. गुप्ता बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि सिद्धेश्वरी कुमारी व ज्योत्सना रावत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संस्थान के अध्यक्षा डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया की इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में भाषाई और सांस्कृतिक विविधता और बहुभाषिकता का प्रसार करना है, दुनिया में विभिन्न मातृ भाषाओं के प्रति जागरूकता लाना है। भाषा के जरिए ही देश और विदेशों के साथ संवाद स्थापित किया जा सकता है इस अवसर पर संस्थान द्वारा महामारी के समय में आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गय।संस्थान के महामंत्री रमेश सियोता ने बताया 5000 से ज्यादा महिला व बच्चे संस्थान की ऑनलाइन कक्षाओं से जुड़े व लाभान्वित हुए |
सभी विजेता बच्चों ने अपनी मातृभाषा का अस्तित्व बनाये रखने का संकल्प लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ बंसल, वीरेंद्र राजगुरु, डॉ. पूजा अग्रवाल व महक गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बीकानेर के युवाओं ने रक्तदान करके मनाया जन्मदिन
बीकानेर के युवा अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करके समाज मे जागरूकता का माहौल पैदा कर दिया है। युवा साथी अपने जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमन्दों को रक्तदान करके रिश्तों की नई इबारतें लिख रहे हैं। टीम फिक्र-ए-मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसाइटी बीकानेर के युवाओं को लगातार रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती रही है। जिससे प्रेरित होकर बीकानेर के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
टीम फिक्र-ए-मिल्लत के परियोजना प्रबंधक शाहिद खान कायमखानी ने जानकारी दी कि शुक्रवार को पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन कुरेशी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बहन कमलादेवी निवासी झरिया के लिए अपना रक्तदान करके बीकानेर ही गंगाजमनी तहजीब ही मुहिम को आगे बढ़ाया। बता दे कि रक्तदान के समय पार्षद प्रफुल्ल हटिला भी मौजूद थे।
वही टीम के उपाध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी ने बताया कि कल शनिवार के दिन इमरान उर्फ इम्मी ने भी अपने जन्मदिन के अवसर पर बहन महबूबा निवासी नागौर के लिए अपना रक्तदान करके इंसानियत का परिचय दिया।और अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके हर युवा को ये बतला दिया कि दुख की घड़ी हो या सुख की घड़ी किसी की मदद के लिए तत्पर तैयार रहना चाहिए।