Tp न्यूज़। हाल ही में नगर निकायों के संपन्न हुए चुनावों में राजस्थान भर से जीते शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज के पार्षदों का बीकानेर शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज द्वारा “जनप्रतिनिधि सम्मान” से सम्मान किया। बीकानेर के नत्थूसर गेट के बाहर स्थित श्यामोजी वंशज सार्वजनिक प्रन्यास भवन में
के.एस.बी.ग्रुप द्वारा आयोजित सम्मान समारोह बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी महेश भोजक के अध्यक्षता एवं मुख्यअतिथि प्रमुख व्यवसायी बजरंगलाल सेवग के सानिध्य में संपन्न कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि चंद्रकांत शर्मा, सत्यदेव शर्मा और दुर्गादत्त भोजक थे
समारोह की विधिवत शुरआत भगवान भास्कर के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए मुख्यातिथि बजरंगलाल सेवग ने कहा कि जब समाज का कोई व्यक्ति सार्वजनिक जीवन मे अपनी पहचान बनाता है तब गर्व की अनुभूति होती है, की फला व्यक्ति हमारा भाई है आज समाज गर्वित है कि हमारे पास भी ऐसे व्यक्ति है जो कि राजनेतिक जीवन मे देश सेवा के लिए तैयार है| समाज भी इनके हर सकारात्मक कदम पर साथ रहे तो इनकी ताकत दोगुनी हो जाती है
अध्यक्षता करते हुए महेश भोजक ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यकता है कि हर क्षेत्र में आपके पास सफल व्यक्तित्व हो चाहे वो व्यावसायिक हो, शिक्षा हो, या राजनीति का क्षेत्र और आज का यह दृश्य इस बात की गवाही दे रहा है कि राजनीति के क्षेत्र में समाज ने अपना मुकाम बनाया है इसके लिए इन सबको सम्पूर्ण समाज की तरफ से शुभकामनाये देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हु
भाई बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती कामिनी भौजक मैया ने अपने उदबोधन मे कहा कि जनप्रतिनिधि का पहला कार्य है कि वो हर समय जनता के लिए मुस्तेद रहे उनकी तकलीफों को दूर करने हेतु अपना सर्वस्व प्रयास करे वही सच्चा सेवक बनता है आज गर्व है कि सूर्य के तेज की समान उसका ओजस्व लिए हुए समाज के लाडले समाज को एक नए मुकाम की तरफ लेकर जा रहे है जो कि समाज मे राजनैतिक सफलता का परिचायक बन रहा है
शाकद्वीपीय ब्राह्मण बन्धु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने स्वागत उदबोधन देते हुए कहा कि एक सुखद अनुभूती आज हो रही है कि समाज आज अपने उन होनहारों का सम्मान कर रहा है जिनका नाम सार्वजनिक जीवन मे सबकी जुबा पर चढ़ रहा है और ये सफलता के नए आयाम स्थापित करे यही मंगलकामना करता हु
विशिष्ठ अतिथियों सत्यदेव शर्मा, दुर्गादत्त भोजक और चंद्रकांत शर्मा ने कहा कि समाज के ये नवरत्न हमारे शोभाग्य है और हम इनके लिए हर समय हर संभव मदद को तैयार रहे यही इनका सम्मान है
आभार ज्ञापित करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि आज एक समय बाद जब इतनी बड़ी संख्या में समाज के पार्षदों को देखकर वरिष्ठ राजनेता भवानीशंकर जी शर्मा
के बाद हुई रिक्तता की पूर्ति होने का अहसास हो रहा है भगवान इन सबको अधिकतम सफलता प्रदान करे
समारोह में पोकरण से पार्षद भाटीलाल सेवग,फतेहपुर से पार्षद भुवनेश भोजक, नोहर से पार्षद छोटूलाल सेवग, नागौर से पार्षद विशाल शर्मा, बीकानेर नगर निगम से पार्षद दुलीचंद सेवग, पार्षद अनामिका शर्मा, लाडनू से पार्षद राजेश भोजक, पोकरण से पार्षद पप्पूलाल सेवग, राजलदेशर से पार्षद पूनमचंद पांडे,राजसमन्द से पार्षद दीपक शर्मा, नोहर से पार्षद प्रदीप सेवग,सोजत से पार्षद प्रतिभा कश्यप, ब्यावर से पार्षद अनिल शर्मा, और लूणकरणसर से पार्षद का सम्मान किया गया
इस अवसर पूर्व कर्मचारी नेता पुरषोत्तम सेवक,वरिष्ठसमाजसेवी बाबूलाल सेवग,श्रीलाल सेवग, गोपाल कृष्ण भोजक, प्रहलाद दास सेवग, मनोज शर्मा, विनोद भोजक,नरोत्तम सेवग,अरुण शर्मा श्रीमती सरोज देवी,श्रीमती कृष्णा स्वेता,पिंकी,पार्वती,अनिल, पवन शर्मा, संजय शर्मा,भवानीशंकर शर्मा, रामवतार सेवग नितिन वत्सस, किशोर सेवग सहित समाज के गणमान्य जन मौजूद थे