रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा उक्त टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 13 व 14 फरवरी, 2021 को डॉ करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में किया गया।
टूर्नामेंट का उदघाटन 13 फ़रवरी को शाम 7 बजे पूर्व प्रान्तपाल अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए पूर्व प्रान्तपाल महोदय के साथ प्रायोजक पदम् जी बोथरा, अध्यक्ष विनोद दम्माणी व पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा ने रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया।
टूर्नामेंट में बीकानेर के सभी रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 15 वर्ष से छोटे बच्चों की व्यक्तिगत व 15 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए टीम प्रतियोगिता रखी गयी थी। सभी टीमों के नाम रोटरी के दस आयामों के अनुरूप रखे गए। टूर्नामेंट में इस नए आयाम के कारण इस बार खिलाड़ियों में आपसी समन्वय की भावना जागृत हुई, व योजना बनाकर काम करने का कौशल भी दिखा। 14 फ़रवरी की शाम तक चले इस टूर्नामेंट में टीम फ़्रेंडशिप ( विनय हर्ष, राहुल माहेश्वरी, विनोद दम्माणी, पुनीत हर्ष, पवन व्यास, जितेंद्र सोनी,तुषार दम्माणी, नवराज सोलंकी, केशव चांडक व अनन्या तापड़िया) विजेता व टीम लिट्रेसी ( आनन्द पेड़ीवाल, अरविंद व्यास, प्रदीप गुप्ता,नारायण कल्याणी, अमित नुवाल, शेखर पेड़ीवाल,पवन राठी, मृदुल दम्माणी व मीनाक्षी दाधीच)उप विजेता रही। 11 से 15 वर्ष में अनुश्री चांडक व रुद्र दीक्षित विजेता एवं हिमांशी कल्याणी व ईशान व्यास उप विजेता रहे। 11 वर्ष से छोटे बच्चों में आरव तापड़िया विजेता व रणवीर विजय उपविजेता रहे। इसके बाद “स्मैशर्स 2021” नाम से एक मैच विजेता व उपविजेता टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच समापन समारोह(14 फरवरी शाम 5.30 बजे) हेतु खेल गया जिसमें नवराज सोलंकी व तुषार दम्माणी विजेता एवं मृदुल दम्माणी व अमित नवाल उपविजेता रहे।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुनील रिणवा, सहायक आयुक्त, एस जी एस टी ( राज्य ), विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल निर्वाचित राजेश चूरा, मेजर जनरल ( रिटा ) अभय कुमार गुप्ता, प्रायोजक पदम् चन्द बोथरा, आमन्त्रित अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़, सचिव, करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान, थे।
बुधवार को 27 बूथों पर होगा कोविड टीकाकरण
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत मंगलवार को 78 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज देकर पूर्ण टीकाकृत किया गया। इस प्रकार 2 दिन में कुल 167 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण पूर्ण हो गया है। ये वो स्वास्थ्य कर्मी हैं जिन्होंने 16 अथवा 18 जनवरी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इसके अलावा विभिन्न विभागों के 345 फ्रंटलाइनर्स को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई गई। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि कुल मिलाकर 12 बूथ पर 423 व्यक्तियों को कोवीशील्ड वैक्सीन लगाई गई जिसमे वैक्सीन की 43 वायल उपयोग में ली गई। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर 26 स्वास्थ्य कर्मियों को सेकंड डोज जबकि 31 स्वास्थ्य कर्मियों व 222 फ्रंटलाइनर को कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी गई। एक भी व्यक्ति को किसी प्रकार का दुष्प्रभाव परिलक्षित नहीं हुआ। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को पंचायती राज विभाग के अधीन आने वाले प्रारम्भिक शिक्षा के 4,244 अध्यापकों, अधिकारीयों व कर्मचारियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर, एसडीएम जिला अस्पताल व ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी सहित कुल 27 टीकाकरण बूथ पर 36 सत्र लगाए गए हैं जहां प्रातः 9:00 से सांय 5:00 बजे तक टीकाकरण चलेगा। कोई भी पंजीकृत लाभार्थी अपने नजदीकी अथवा सुविधानुसार किसी भी बूथ पर जाकर टीका लगवा सकेंगे। 18 को एमसीएचएन डे होने के कारण कोविड टीकाकरण को विश्राम दिया जाएगा। इसके बाद 19 फरवरी को फ्रंटलाइनर व समस्त लाभार्थियों को पहली डोज लगवाने का एक और मौका मिलेगा।
पचीसिया प्याऊ का हुआ लोकार्पण
आज पचीसिया परिवार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और आयाम स्थापित करते हुए मानव सेवा समिति की प्रेरणा से स्वर्गीय शिवभगवान पचीसिया की स्मृति में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक पीबीएम अस्पताल बीकानेर में बसंत पंचमी के अवसर पर पचीसिया प्याऊ का लोकार्पण स्वामी रामेश्वरानंद महाराज, सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़, सीनियर प्रोफेसर डॉ. धनपत कोचर, प्रोफेसर डॉ. मो. साबिर, कार्यवाह सुप्रिडेंट पीबीएम डॉ. सुरेंद्र वर्मा, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक प्रभारी डॉ गिरीश प्रभाकर, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ दीपचंद व ईएनटी सहायक आचार्य एम जी भट्टड़ के सान्निध्य में हुआ | पचीसिया परिवार के अग्रज द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और मरीजों के परिजनों को शीतल जल प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रतनलाल पुगलिया व सचिव जगदीश राठी की प्रेरणा से प्याऊ का निर्माण करवा गया है | रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि पचीसिया परिवार सदेव सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहा है और आज इस पचीसिया प्याऊ का निर्माण करना मानवता के लिए सच्ची सेवा है | सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़ ने बताया कि यह प्याऊ मरीजों के परिजनों को शीतल जल देने में सहायक होगी | इस अवसर पर डॉ. संजय कोचर, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, ओमप्रकाश करनानी, रामगोपाल अग्रवाल, सलीम सोढा, रमेश अग्रवाल कालू, विनोद गोयल, जगमोहन मोदी, विजय थिरानी, आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, गोपीकिशन पेडिवाल, जे.के. अग्रवाल, डॉ. बी.सी. घीया, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, श्रीधर शर्मा, राजकुमार पचीसिया, बलवंत राय डोगरा, पारस डागा, कन्हैयालाल लखाणी, रवि आचार्य, मालचंद थिरानी, भंवरलाल चांडक, किशन मूंधड़ा, केदारनाथ अग्रवाल, तोलाराम तंवर, महेंद्र गट्टानी, अश्विनी पचीसिया, महेंद्र सोनावत, डॉ. आशीष सोलंकी, पियूष सिंघवी, रोहित पित्ती, विनय आचार्य, डूंगरमल प्रजापत, मनीष पचीसिया, संदीप बाहेती, मदन सारडा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |