Tp न्यूज़। बदमाशों के हौसले बुलंद है। एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं । आगरा के इरादत नगर क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। फायरिंग करके बदमाशों बैंक के अंदर से सात लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद हवाई फायर करते हुए बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद बैंककर्मी और आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस बदमाशों का सुराग लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक कर रही है।
इरादत नगर के खेड़ियां गांव स्थित केनरा बैंक में सोमवार शाम चार बजे कर्मचारी मौजूद थे। पुलिस के मुताबिक हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक से तीन बदमाश बैंक के बाहर पहुंचे। एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा। दो बदमाश अंदर घुसे और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बैंक के शीशे के गेट में लगी। शीशा चकनाचूर हो गया।बदमाशों के इस अंदाज से बैंककर्मी दहशत में आ गए। एक बदमाश तमंचा तानकर गोली मारने की धमकी देता रहा। दूसरे ने बैंक में रखे सात लाख रुपये बैग में समेट लिए। इसके बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश वहां से भाग गए। पुलिस अभी बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बैंक कर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है । साभार