ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 70 अब गैस सिलेंडर 773 रु में मिलेगा, फिर बढे दाम Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Tp न्यूज़। रसोई का बजट अब घरेलू गैस सिलेंडर बिगाड़ रहा है। सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोतरी कर दी गई है। केवल 9 दिनों में यह दूसरी बार हुआ है। जयपुर में अब घरेलू गैस सिलेंडर जो 723 रुपएका आता था, वह अब 50 रुपए महंगा होकर 773 रुपए में मिलेगा। यह दरें सोमवार से ही लागू हो गई हैं। 4 फरवरी को ही घरेलू गैस सिलेंडर 25 रुपए महंगा करदिया गया था। 9 दिन पहलेयह सिलेंडर 698 रुपए में मिल रहा था। राजस्थान एलपीजी फैडरेशनके महासचिव कार्तिकेय गौड़ ने बताया कि 19 किलो का कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब9.50 रुपए सस्ता कर दिया गया है। यह सिलेंडर अब 1544 रुपए के स्थान पर 1534.50 रुपए में मिलेगा। यह घोषणा रविवार रात की गई।


Share This News