देश के साथ शहर अब देह व्यापार के बड़े केंद्र बन गए हैं। इनमे आगरा-दिल्ली, जयपुर से लेकर बेंगलुरू तक सात शहर देह व्यापार के हाट स्पाट बन गए हैं। एस्कार्ट सर्विस की आड़ में देह व्यापार संचालित करने वाले गिरोह इन शहरों में देशी और विदेशी युवतियों को रोटेशन के आधार पर भेजते हैं। युवतियों को दस दिन तक के लिए एक शहर में रोका जाता है। इसके बाद उन्हें दूसरे शहर भेज दिया जाता है। इससे कि ग्राहकों को आने के लिए आकर्षित किया जा सके। पिछले दिनों ताजगंज में शिल्पग्राम मार्ग पर स्थित होटल शुभ रिजार्ट में पुलिस ने 11 फरवरी को छापा मारा था। वहां से देह व्यापार के आरोप में दो विदेशी युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इनमें विदेशी युवतियों के देह व्यापार से जुड़ा आरोपित एजेंट भीमा भी शामिल है। पुलिस होटल मालिक व व्यापारी नेता राकेश अग्रवाल, दोनों मैनेजर चिराग अग्रवाल व सुंदरम अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। देह व्यापार से संबंधित मुकदमे की विवेचना जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इससे जुड़ी चौकानें वाली जानकारी सामने आ रही हैं। पुलिस को गिरफ्तार विदेशी युवतियों और उनके एजेंट भीमा से भी पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली थीं। इसके आधार पर वह अपनी विवेचना को आगे बढ़ा रही है।आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि दिल्ली में रहने वाले रोजा एस्कार्ट सर्विस के नाम पर देह व्यापार काे चला रही है। इसमें दिल्ली, आगरा, वाराणसी, जयपुर, रेवाड़ी, कोलकाता और बेंगलुरू प्रमुख रूप से देह व्यापार के हब के रूप में चर्चित हैं। इन शहरों में एस्कार्ट सर्विस के एजेंट सक्रिय हैं। जिन्हें सरगना रोजा ने वाट्सएप ग्रुप बनाकर एक दूसरे से जोड़ा हुआ है। यह एजेंट ही इन शहरों में देशी-विदेशी युवतियों को लाकर देह व्यापार कराते हैं। उनके होटलों में ठहराने और खाने-पीने का इंतजाम इन एजेंट के जिम्मे होते है।
यह एजेंट लड़कियो को दस दिन के रोटेशन पर एक शहर में रखते हैं। इसके बाद उन्हें दूसरे शहर में भेज देते हैं। एजेंट एेसा ग्राहकों की डिमांड के अनुसार करते हैं। इससे कि रैकेट से जुड़ी युवतियों के बारे में स्थानीय ग्राहक ज्यादा जानकारी नहीं जुटा सकें। उन्हें साजिश के तहत रैकेट के खिलाफ भड़काकर अपने साथ न ले जा सकें।
सात शहरों के देह व्यापार के हाट स्पाट बनने का कारण उनका पर्यटन स्थल होना भी है। इन शहरों में प्रतिदिन हजारों पर्यटक घूमने आते हैं। इनमें काफी पर्यटक ऐसे भी होते हैं जो मौज मस्ती के इरादे से आते हैं। पर्यटन स्थलों पर बड़ी संख्या मे होटल होते हैं। इससे देह व्यापार से जुड़े लोगों को युवतियों को वहां रोकने में दिक्कत नहीं होती। लोग उन्हें टूरिस्ट की तरह ही समझते हैं।
रेवाड़ी बना नया हाट स्पाट
पुलिस काे बताया था कि करीब एक साल से हरियाणा का रेवाड़ी देह व्यापार संचालकों के लिए नया हाट स्पाट बनकर उभरा है। यहां पर रैकेट से जुड़ी विदेशी युवतियों की मांग सबसे ज्यादा है। इसके बाद जयपुर और कोलकाता का नंबर आता है। साभार।