ताजा खबरे
IMG 20210207 WA0168 बीकानेर ने जीता राज्य स्तरीय साईक्लिंग प्रतियोगिता का खिताब Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। आज राजस्थान साइक्लिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में राजस्थान स्टेट रोड साइक्लिंग चैम्पियनशिप दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। दो दिवसीय प्रतियोगिता में ऑल ओवर विजेता का खिताब बीकानेर व उप विजेता नागौर रहा। तीसरे स्थान पर जयपुर की टीम रही। एक सादे समारोह में विजेताओं को मैडल प्रदान किये गये। नोखा के विष्णु ग्रुप के सहयोग से हुई इस प्रतियोगिता में 19 जिलों के 200 से ज्यादा खिलाडिय़ों ने भागीदारी निभाई। प्रदेश सचिव ओमप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि दूसरे दिन अंडर-18 की 30 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्रायल बॉयज प्रतियोगिता हुई। इसके अलावा अंडर-16 की 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा गल्र्स की हुई। जबकि सीनियर वर्ग महिला व अंडर-18 गल्र्स की 15 किमी व्यक्तिगत टाइम ट्राइल थी। अंडर 18 बॉयज में 30 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा टाइम ट्राइल में मुकेश कस्वां प्रथम,आयुष जाखड़ द्वितीय,परमाराम तृतीय रहे। इसी तरह गल्र्स सीनियर वर्ग में 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा में मोनिका जाट प्रथम,कविता सियाग द्वितीय तथा बिरजा प्रजापत तीसरे स्थान पर रही। 15 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर-18 बालिका वर्ग में तरूणा विश्नोई ने पहला,सुमन सियाग ने दूसरा तथा पूजा विश्नोई ने तीसरा स्थान हासिल किया। 10 किमी व्यक्तिगत स्पर्धा अंडर-16 बालिका वर्ग में परमेश्वरी,विमला और रवीना विश्नोई पहले तीन स्थान पर रही। विश्वकर्मा ने बताया कि सभी विजेताओं व उप विजेताओं को प्रदेशाध्यक्ष शैलेश पेड़ीवाल,शिवकरण डेलू,सुरेश गुप्ता ने मैडल प्रदान किये। प्रतियोगिता से चयनित साइक्लिस्ट 5 से 8 मार्च तक नवीं मुबंई में होने वाली राष्ट्रीय रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। तकनीकी निर्णायक की भूमिका में राधेश्याम विश्नोई,राधाकिशन छंगाणी,जितेन्द्र सिंह और किशन कुमार पुरोहित ने निभाई। रोड व्यवस्था बनाएं रखने में सुखदेव गहलोत,रतनलाल सुथार,फूसे खां,हीरालाल,कमल किराडू,महफूज अली व रामसुख ने सहयोग किया।


Share This News