


Thar पोस्ट न्यूज। अध्यक्ष विनोद बाफना ने की घोषणा किशन लोहिया महामंत्री व विनोद धानुका कोषाध्यक्ष बने।अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त जिलाअध्यक्ष विनोद बाफना ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश ईकाई द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया है जो निम्नानुसार है
महामंत्री पद पर किशन लोहिया व कोषाध्यक्ष विनोद धानुका सहित सात उपाध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता, श्री कुनाल कोचर ,श्री विनोद गोयल ,श्री मनीष सीपानी, श्री रितेश करनाणी,श्री प्रेम खण्डेलवाल व श्री सुरेश पेडिवाल होगे।
सयुक्त महामंत्री पद पर चार की नियुक्ति की गई है जो श्री कमल बोथरा ,श्री दिनेश महात्मा, श्री जेठमल नाहटा, श्री लाल चाण्डक।



मंत्री पद पर छः की नियुक्ति गई है श्री कमल विजयवर्गीय,श्री राजेन्द्र पारख, श्री जसकरण छाजेड,श्री भगवान अग्रवाल,श्री मनोज बजाज,श्री देवेश खण्डेलवाल की गई है ।
प्रवक्ता श्री संजय जैन सांड व सह.प्रवक्ता श्री शरद गोयल होगें। बाफना ने बताया कि वैश्य समाज के बीकानेर के प्रमुख सात घटको जैन , माहेश्वरी अग्रवाल, खण्डेलवाल, विजयवर्गीय , मोदी व महात्मा समाज के प्रमुख लोगो से चर्चा कर कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया है मुझे आशा है सभी पदाधिकारी व सदस्य मिलकर समाज को नई दिशा व ऊर्जा प्रदान करेगें अभी कार्यकारिणी के कई पदों सहित सदस्यो व संरक्षक सदस्यों का मनोनयन होना बाकी है जिसकी जल्द ही समाज बन्धुओं से चर्चा कर घोषणा कर दी जाएगी।
विदित रहे की संरक्षक सदस्य इन सात घटको के प्रतिभावान,सजातीय बंधु होगे जिन्होने अलग-अलग क्षेत्रो में समाज का व बीकानेर का नाम रोशन किया हो ऐसे सदस्यों का मनोनयन जल्द होगा।

