


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीते करीब तीन दशकों से बीकानेर में परिणामों के लिए पहचाने जाने वाले जॉनी सर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया है। जॉनी सर के विद्यार्थियों ने बॉयोलॉजी में श्रेष्ठतम परिणाम लाकर संस्थान और परिवार का नाम रोशन किया है। राघव सिंह ने 100, इंशा ने 99, कुमकुम ने 99, छवि गुप्ता ने 98, मानावी ने 98, किनमिन 98, कार्तिक शर्मा ने 97, ऋतिका ने 97, नवी भुरा ने 96, विदिशा ने 96, मनन ने 95, लक्षिता ने 95, चित्रांश ने 94, मो. रेहान ने 94, शालिनी ने 94, भुवन ने 94, कार्तिक ने 93, रोहिनी ने 93, पूर्णिमा ने 91, तनुज ने 91, आदित्य ने 91, हिमांशी जांगिड़ 91, सोहन ने 89, वेदिका ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। जॉनी सर ने बताया कि इस वर्ष भी हर वर्ष की भांति 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कक्षा 11 के टारगेट बैच 15 मई से शुरू हो गए है जो कि लगातार जारी है। जॉनी सर ने बताया कि बेहतर फैक्ल्टी और परफेक्ट रिजल्ट देना ही



हमारा ध्येय है। बता दे कि जॉनी सर के पास पढ़े हुए सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी सरकारी संस्थाओं में उच्च पदों पर कार्यरत है।

