ताजा खबरे
IMG 20250526 WA0005 गुफा मंदिर परिसर में निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर/ महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन, बीकानेर ग्रेटर केन्द्र एवं गुफा मंदिर सेवा समिति,पवनपुरी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान मे गुफा मंदिर परिसर, सुदर्शना नगर में निशुल्क नेत्र जाँच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि समाज सेवी डाॅ.नरेश गोयल थे तथा समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने की।
शिविर संयोजक संयोजक पूर्ण चंद राखेचा ने बताया कि एएसजी नेत्र अस्पताल, बीकानेर के सहयोग से कुशल चिकित्सकों द्वारा अत्याधुनिक उपकरणों के माध्यम से नेत्र रोगियो की जांच कर उचित परामर्श दिया गया।

मुख्य अतिथि समाजसेवी और उद्यमी डॉ. नरेश गोयल ने कहा कि आँखो की नियमित जाँच करवाई जानी अत्यन्त आवश्यक है, इस तरह के शिविर वर्ष में बार-बार आवश्यक रूप से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य की सेवा भगवान की अराधना के समान है।

उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार राजेन्द्र जोशी ने कहा कि मनुष्य के जीवन की नियमित दिनचर्या मे आँखों का अत्यंत महत्व है।उन्होंने कहा कि जीवनभर आँख काम आती है और जीवन के बाद भी मृत व्यक्ति की आँख अन्य जरूरतमंद को दृष्टि देती है।

महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर केन्द्र के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता महेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि शिविर में आधुनिक मशीनो से जाँच की गई तथा ऐसे शिविर बार-बार लगने चाहिए। पूजा मोहता व हर्ष कुमार जग्गी ने भी अपने विचार रखे। शिविर संयोजक पूर्ण चन्द राखेचा ने सभी अगुंतुकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । आगंतुको ने गुफा मंदिर परिसर में नवनिर्माणाधीन प्रभु श्रीराम के मंदिर का अवलोकन किया। शिविर के दौरान कल्याण राम सुथार, किरण कुमार मुधङा, मनोज व्यास, संदेश मानसिंहका, महावीर बैद, अनिल भारद्वाज, जितेन्द्र जुनेजा, महेन्द्र कट्टा, यशपाल नागपाल, अरूण सोलंकी, शिव भार्गव, राज कुमार लोहार, भवानी सिंह, बाबुलाल साँखला, सतीश शर्मा, कपिल चौहान, पवित्र शर्मा, मुन्तजिर खान सहित अनेक लोगो ने सेवाएँ प्रदान की।


Share This News