Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर शहर के गंगाशहर थाना इलाके में दो जनों ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार चौपड़ा बाड़ी, बद्री भैरू मंदिर के पीछे रहने वाले गौरीशंकर ने अपने घर में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई धन्नाराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी। परिवार के अनुसार आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है।
शिववैली क्षेत्र, जैन कॉलेज के पीछे स्थित एक घर में ख्वाजा खान नामक युवक का शव चुन्नी से बने फंदे से लटका हुआ मिला। यह जानकारी मृतक के रिश्तेदार मोईनखान ने पुलिस को दी। मोईनखान जब मजदूरी के लिए ख्वाजा के घर पहुंचा , तो वह कमरे में लटका मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।