Thar पोस्ट न्यूज। देश मे नोतपा शुरू हो रहा है। इससे पहले राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में बीती रात अंधड़, तेज हवाएं चली झमाझम बारिश हुई है। दिल्ली में भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसकी वजह से सड़कें तालाब बनी दिख रही हैं और उन पर वाहनों की आवाजाही मुश्किल हो रही है।

राजस्थान के जोधपुर, फलोदी, श्रीगंगानगर, बीकानेर में आए अंधड़ तूफान से टिन शेड पेड़ उखड़ गए। इस बीच कई घंटो तक बिजली गुल रही। घर धूल धूसरित हो गए। दिल्ली एनसीआर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी तेज बारिश हुई है, जिसकी वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। हालांकि राजधानी में रविवार सुबह भी ठंडा मौसम है और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो रही है।