ताजा खबरे
शनि सिंगणापुर धाम में जयंती समारोह 27 कोमीडियाकर्मियों के साथ बदसलूकी पर सियाग ने जताया रोषबीकानेर : कोटडी, सुरधना, किलचु में पानी के टैंकरमेडिसिन विंग का निरीक्षण, मूंधड़ा परिवार से मिली है बीकानेर को अद्भुत सौगातशैक्षिक महासंघ ने राज्य सरकार का जताया आभार, 588 शिक्षकों को मिला लाभ21 व्यपारियों पर लगाई 17,38,000 रुपए की शास्तिभाजपा ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, मीडिया से बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाईसंस्कार स्कूल उदासर में मेरिट में आए बच्चों का स्वागत कियासिन्थेसिस के सितारों की चमक से रोशन हुआ राजस्थान बोर्ड 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणामबीकानेर में युवक ने फांसी लगाई
IMG 20250520 135711 2 भीषण गर्मी का सितम और तेज, हीट वेव अलर्ट जारी Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम और तेज हो गया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आगामी तीन दिनों तक हीटवेव और तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहेगा। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की प्रबल संभावना जताई गई है।

अनेक शहरों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। 22 मई को राज्य के कई जिलों में पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46.0 और पिलानी में 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।


Share This News