



Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में भीषण गर्मी का सितम और तेज हो गया है। मौसम विभाग जयपुर के अनुसार बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में आगामी तीन दिनों तक हीटवेव और तीव्र हीटवेव का दौर जारी रहेगा। इन क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 46 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की प्रबल संभावना जताई गई है।


अनेक शहरों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। 22 मई को राज्य के कई जिलों में पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 47.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बीकानेर में 46.6, चूरू में 46.1, जैसलमेर में 46.0 और पिलानी में 45 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।

