ताजा खबरे
अंक ज्योतिष: झुकना पसंद नहीं करते मूल्यांक 3 के व्यक्तिHeadlines News, देश दुनिया की खबरेंबीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगात
IMG 20250521 005319 बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीर Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। देशनोक रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदल गई है। महानगरों की तरह हाई टेक हुए स्टेशन पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को जिस देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण कर रहे हैं, उसे 14 करोड़ रुपए की लागत नया स्वरूप दिया गया हे। कभी पुरना और और टूटा-फूटा रेलवे स्टेशन अब महानगरों के छोटे स्टेशनों की तरह चमक रहा है।

रेलवे ने यहां हर आधुनिक सुविधा देने की कोशिश की है। स्टेशन में चित्रकारी, रंग और पत्थर हर किसीको आकर्षित कर रहे हैं। देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 14.18 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। पलाना में आयोजित सभा में मोदी पलाना सहित 103 रेलवे स्टेशनों का एक साथ लोकार्पण कर रहे हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी एवं सीमित यात्री सुविधाओं के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों हेतु विशेष सुविधाएं, शौचालय ब्लॉक, जल बूथ, बेहतर साइनेज, और कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया गया है।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि देशनोक स्टेशन को आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बनाया जाएगा। जो क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। स्टेशन के वेटिंग एरिया में चित्रकारी की गई है, जिसमें बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान की झलक है। देशनोक के मां करणी मंदिर को भी दिखाया गया है।


Share This News