ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 11 रामायण यात्रा में ये ऐतिहासिक स्थल शामिल, 26 से यात्रा शुरू Bikaner Local News Portal पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। रामायण काल को अब नजदीक से देखने का मौका। आईआरसीटीसी रामायण यात्रा करवा रहा है। यह यात्रा एक तरह का धार्मिक हॉलीडे पैकेज है, जिसमें आईआरसीटीसी भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाएगा। अगर आप भी इन धार्मिक स्थलों पर जाना चाहते हैं तो यह पैकेज आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इससे आप आसानी से और कम बजट में घूम सकते हैं। रामायण यात्रा (IRCTC Ramayana Yatra 2021) में अयोध्या समेत भगवान श्री राम से जुड़े कई तीर्थ स्थल शामिल हैं. इस यात्रा में आप रामजन्मभूमि स्थल पर भी जाएंगे, जहां मंदिर का निर्माण हो रहा है यात्रियों को अयोध्या, नंदीग्राम, प्रयाग, चित्रकूट जैसी जगहों पर ले जाया जाएग। पैकेज से जुड़ी खास सुविधाएं और सहूलियत जो आपको यात्रा के दौरान दी जाएगी।
रामायण यात्रा में कौन सी जगहें है शामिल- नंदीग्राम (Nandigram), प्रयागराज (Prayagraj) , श्रृंगवेरपुर (Shringverpur), चित्रकूट (Chitrakoot) को शामिल किया गया है. इसमें यात्रियों के लिए आश्रम दर्शन की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी की ओर से किया जाएगा। ट्रिप 6 दिन, 5 रात की होगी. इस ट्रिप में आपके रहने, घूमने, खाने का खर्चा भी आईआरसीटीसी की ओर से ही दिया जाएगा.
कहां से शुरू करें यात्रा
इस पैकेज में आप इंदौर, देवास, उज्जैन, शूजालपुर, सिहोर, संत हीरदाराम नगर, विदिशा, बीना, झांसी में से कहीं से भी यात्रा शुरू कर सकते हैं. साथ ही यात्रा खत्म भी इन्हीं स्टेशन पर कर सकते हैं. यह यात्रा खासकर मध्यप्रदेश के लोगों के लिए है। इसमें मध्यप्रदेश या इसके आसपास के इलाके के लोगों को ये सुनहरा मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने बेहद कम बजट में इस पूरे पैकेज को प्लान किया है. इसमें 5670 रुपये के साथ कुछ एक्सट्रा खर्च भी होंगे. ऐसे में आपको पूरी यात्रा 6930 रुपये की पड़ेगी, जिसमें कई जगह ट्रेन के माध्यम से जा सकेंगे. इसमें आपको सारी सुविधा भी दी जाएगी. साथ ही आपको बता दें कि इस यात्रा में अगर आपके साथ 5 साल से अधिक का बच्चा है तो आपको इसके पूरे पैसे देने होंगे।

बुकिंग यू कीजिये

इस यात्रा के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। आप सीधे इस लिंक पर के भी पैकेज बुक कर सकते हैं। इस यात्रा में अगर आप कोई एक्सट्रा सुविधा लेते हैं तो आपको इसका अलग से भुगतान करना होगा।यह रामायण यात्रा 26 फरवरी से शुरू होगी।


Share This News