ताजा खबरे
बीकानेर देशनोक रेलवे स्टेशन की बदली तस्वीरपाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली ज्योति ने राजस्थान के बॉर्डर में भी बिताया था समय!निर्जला एकादशी का व्रत दो दिन रखा जाएगा! यह है व्रत विधि17 लाख का सोना चुराने वाला चोर गिरफ्तारमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री सभास्थल का लिया जायजाऑपेरशन सिंदूर की सफलता व पीएम नरेंद्र मोदी की बीकानेर यात्रा की जानकारी दी, लूणकरणसर में सभाएंबीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी
IMG 20250520 130630 अंक ज्योतिष: जिद्दी स्वभाव व उच्च नेतृत्व के धनी होते है मूलांक 1 के जातक Bikaner Local News Portal ज्योतिषी
Share This News

Thar पोस्ट। आपाधापी के इस युग मे मनुष्य का रुझान ज्योतिष विज्ञान में भी बढ़ा है। यहां हम सभी मूलांक के बारे में बात करेंगे। अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की जन्म तारीख के आधार पर उसके भविष्य, वर्तमान के बारे में बताया जाता है। जन्मतारीख की गणना कर मूलांक के बारे में पता लगाया जाता है। मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 10 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+0= 1 होगा। आज हम आपको मूलांक 1 के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ है। ऐसे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों का व्यक्तित्व और जीवन कैसा रहता है।

  • मूलांक 1 वालों का स्वामी सूर्य को माना जाता है। सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है इस वजह से मूलांक 1 वालों के अंदर इसी तरह के गुण देखे जाते हैं।
  • मूलांक 1 वालों के अंदर लीडरशिप क्वालिटी भरी होती हैं। साथ ही इस मूलांक के जातकों का कम्यूनिकेशन काफी अच्छा होता है।
  • मूलांक 1 वालों का सामाजिक दायरा काफी अच्छा होता है। समाज में उनके आसपास लोग हमेशा देखने को मिलते हैं। साथ ही इनके सहयोग के लिए भी बाकी लोग हमेशा तैयार रहते हैं।
  • मूलांक 1 वाले जातक राजनीति में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इनके अंदर ऊर्जा भी काफी ज्यादा देखी जाती है। अपनी कम्युनिकेशन स्किल के बल पर यह सभी का दिल जीत लेते हैं।
  • 1,10,19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का तालमेल मूलांक 5 वालों के साथ सबसे अच्छा देखने को मिलता है। इसके अलावा इनकी मूलांक 2 व 3 वालों के साथ भी अच्छा तालमेल रहता है। अंक ज्योतिष में मूलांक 3 को मंत्री बताया गया है। मूलांक 1 और मूलांक 3 एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं। इसके अलावा मूलांक 1 वालों को मूलांक 9 वालों का भी पूरा सपोर्ट मिलता है।
  • मूलांक 1 वाले जातक बहुत ही डिसिप्लिन में रहना पसंद करते हैं। हालांकि, कभी कभी अपनी इस आदत की वजह से यह एग्रेसिव हो जाते हैं। साथ ही थोड़े जिद्दी स्वभाव के होते हैं। यह चाहते हैं हमेशा चीजें इनके हिसाब से ही होनी चाहिए।
  • मूलांक 1 वालों की मूलांक 8 वालों के साथ कम ही बनती है। दरअसल, मूलांक 8 शनि का अंक है और सूर्य और शनि के संबंध अच्छे नहीं होते हैं। इसके अलावा मूलांक 4 वालों के साथ भी इनके संबंध अच्छे नहीं होते हैं क्योंकि, मूलांक 4 राहु का अंक है।

Share This News