


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजमाता बाधेली जी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2024-2025 में जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का वितरण।।राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारी जी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट के संस्थापक महाराजा डॉ करणीसिह की ईच्छा, अभिलाषा व ट्रस्ट उद्देश्यों की पूर्ति हेतू वर्ष 2024-2025 के दौरान जनकल्याणकारी व लोकहितार्थ हेतू 31.34 लाख रुपयों की विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक सहायता का वितरण किया गया।


ट्रस्ट की ट्रस्टी / अध्यक्षा प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी जी व प्रिंसेस मधुलिका कुमारी जी ने आर्थिक सहयोग हेतू प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग सहायता राशी स्वीकृत की।
ट्रस्ट द्वारा वर्ष के दौरान होनहार व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को स्कूली / कॉलेज शिक्षा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृतियों का वितरण किया गया तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों व संस्थाओं को फूटबाल, किकेट, शुटिंग, तीरंदाजी व स्केंटिंग आदि खेलों में प्रोत्साहन स्वरुप आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।
गरीब व जरुरतमंद लोगो को सहयोग स्वरुप तथा गम्भीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को ईलाज व उपचार के हेतू आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
इसके अलावा ट्रस्ट द्वारा निम्न क्षेत्रों में भी यथासंभव आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया:
बीकानेर के पी.बी.एम. अस्पताल के गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी विभाग में चिकित्सकीय उपकरण हेतू आर्थिक सहयोग ।
राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविधालय के गाइनेकोलॉजी एवं आब्सटेट्रिक्स विभाग, बीकानेर को चिकित्सकीय उपकरण हेतू आर्थिक सहयोग।
राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय, बीकानेर को चिकित्सकीय सुविधाओं के लिए उपकरण खरीदने हेतू आर्थिक सहयोग।
श्री सादूल राजपूत छात्रावास में विधार्थीयों के लिए लाईब्रेरी निमार्ण हेतू आर्थिक सहयोग।
मगनसिंह राजवी स्पोर्ट्स फॉउण्डेशन को खेल सुविधाओं के विस्तार करने के लिए आर्थिक सहयोग।
इस प्रकार वर्ष 2024-25 में ट्रस्ट द्वारा उपरोक्त मदो में ट्रस्ट प्रावधानों के अनुसार कुल 31.34 लाख रुपयों की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई। ट्रस्ट द्वारा लाभानवत व्यक्तियों / संस्थाओं ने प्रदत आर्थिक सहयोग के लिए ट्रस्ट के ट्रस्टीगण का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
ट्रस्ट की ट्रस्टी/अध्यक्षा, प्रिंसेस राज्यश्री कुमारी व मधुलिका कुमारी जी ने कहा कि बीकानेर की जनता के हितार्थ राजपरिवार द्वारा स्थापित ट्रस्टों के माध्यम लोककल्याणकारी कार्यों में सदैव अग्रणी रहकर हर संभव सहयोग करते रहेंगे।

