ताजा खबरे
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, तख्तियां लहराईमुख्यमंत्री शर्मा का बीकानेर नाल एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया स्वागतविश्व की सबसे छोटी गाय भारत मे, दुर्लभ नस्ल की गाय खतरे में!राजमाता बाघेलीजी सुदर्शना कुमारीजी ऑफ बीकानेर ट्रस्ट ने जनहितार्थ 31.34 लाख रु. का सहयोग किया1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तारभाजपा नयाशहर मण्डल की कार्यकारिणी की घोषणादेश व दुनिया की प्रमुख खबरें, Headlines Newsबीकानेर : देर रात बज्जू तेजपुरा में लगी आगनौतपा इतनी तारिख से, राजस्थान के मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देश
IMG 20241023 101608 50 1580 करोड़ की GST चोरी, 9 ठिकानों पर रेड, दो गिरफ्तार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर सख्ती से कार्य कर रही है। साथ ही नशा मुक्त राजस्थान की दिशा में भी सरकार ने स्पष्ट और कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में पान मसाला और ज़र्दा उत्पादक इकाइयों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी चोरी का एक संगठित गिरोह बेनकाब किया गया है।

राज्य कर विभाग की एसजीएसटी प्रवर्तन शाखा ने कोटा और नागौर के 9 ठिकानों पर पांच दिन लगातार छापेमारी की, जो 120 घंटे तक चली। इस कार्रवाई में 30 से अधिक अधिकारियों की टीमों ने हिस्सा लिया और करीब 1580 करोड़ रुपये की कर चोरी उजागर की

चोरी प्रकरण में मुख्य मास्टरमाइंड कमल नागोरी उर्फ कमल किशोर अग्रवाल और गौरव ढाका निवासी बागपत, गाज़ियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय ने 28 मई तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कमल नागोरी पहले भी अगस्त 2020 में केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई में जेल जा चुका है और पिछले दस वर्षों से इस संगठित कर चोरी नेटवर्क का संचालन कर रहा था।

रेड के दौरान लगभग 600 कट्टों में कैंसर कारक सिंथेटिक कत्था जैसा पदार्थ जब्त किया गया, जिसे स्वास्थ्य के लिए घातक माना गया है। इसके अतिरिक्त भारी मात्रा में बिना इनवॉइस कच्चा माल, पान मसाला, तंबाकू एक्सट्रैक्ट, एसेंस, पैकिंग सामग्री और चार ट्रकों में लदा हुआ माल भी जब्त किया गया। इन ट्रकों में राज निवास ब्रांड के पाउच भरे हुए थे।


Share This News