


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। शनिवार सुबह 07:30 बजे से 09:30 बजे तक अनेक स्थानों
पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें राजीव गांधी मार्ग, बाबु प्लाजा, सादुल
स्कूल, अणचाबाई अस्पताल, बड़ा बाजार, भुजिया बाजार, हमालो की बाड़ी, नया कुआं, लौहारो का मौहल्ला, सुनारो की गुवाड़, रागंड़ी चौक, ढढों का चौक, दशानियो का मौहल्ला,
जैल वेल, त्यागी वाटिका, बिस्किट गली, स्टेशन रोड, सट्टा बाजार, कोटगेट, हीरालाल मॉल, फोर्ट स्कूल, मटका गली, छोटु-मोटु,।आबकारी आफिस, गुरूनानक मार्केट, लाभूजी
कटला, सुखलेचा कटला, गोल कटला, नायको का मोहल्ला, गोगागेट, लाल गुफा, गंगाशहर रोड, द बीकानेर न्यूज़ सिद्ध बाबा बगेची, बीदासर बारी अदंर-बाहर, जैल वेल, केदारनाथ धुना, सुगनी देवी हॉस्पिटल, बागडी माली मौहल्ला, गुजरो का मौहल्ला, रामपुरिया मौहल्ला, सिक्कों मौहल्ला, कोचर मौहल्ला, खड़गावतो का मौहल्ला,धोबी तलाई, स्टेशन रोड, ट्रांसपोर्ट स्ट्रीट,आयकर आफिस, रानी बाजार चौराहा, बजाज भवन, गुरूद्वारा आदि क्षेत्र में रहेगी कटौती।



