


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिले में एक युवती के साथ दो युवकों द्वारा नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप करने और उसके अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रार्थिनी ने बताया कि 2 साल पहले उसका रिश्ता गजेंद्र पुत्र आदूराम के साथ तय हुआ था, जिसे चंपालाल नामक व्यक्ति ने कराया था। चंपालाल ने उसे एक मोबाइल दिलवाया और कहा कि इसी मोबाइल से गजेंद्र से संपर्क बनाए रखना, साथ ही ये बात परिजनों से छुपाए रखना। इसके बाद गजेंद्र और चंपालाल के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई, जो अश्लीलता तक जा पहुंची। जब युवती ने विरोध किया तो उसे घर से उठाने और जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस के अनुसार वारदात 22 नवंबर 2024 की है, जब युवती को फोन कर बुलाया गया। जब वह पहुंची, तो दोनों युवक बोलेरो गाड़ी में आए और उसे ज्यूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोश होने के बाद उसे एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया गया और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए गए। जान से मारने की धमकी देकर उसे सुनसान जगह पर छोड़ दिया गया। डरी-सहमी पीड़िता ने अब तक यह बात किसी को नहीं बताई थी, लेकिन हाल ही में आरोपियों ने उसके ताऊ के लड़के के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिए। जिसके बाद उसने अपने माता-पिता को सारी घटना बताई। अब पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।

