


Thar पोस्ट। राजस्थान के जैसलमेर जिले के बॉर्डर पर में जोरदार धमाकों की आवाज शनिवार रात सुनाई दी, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी. धमाकों की आवाज से लोग दहशत में आ गए. इससे पहले आज रात 9 बजे भी कई धमाकों की आवाज आई थी।

इसके साथ ही जैसलमेर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वहीं शहर के पास ड्रोन की गतिविधि भी दिखी. एयर डिफेंस सिस्टम से फायर किया गया है. ड्रोन को मार गिराने की कोशिश में सेना अलर्ट है. पूरे जैसलमेर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

