


Thar पोस्ट। भारत पाक में भीषण तनाव के बीच उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के लिए गाइड लाइन जारी की है. सुरक्षा के लिहाज से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल और कई के रूट्स डाइवर्ट किए गए हैं. ये है शामिल

ट्रेन संख्या 12468 (जयपुर – जैसलमेर) जो 08 मई 2025 को जयपुर से चलनी थी, अब केवल बीकानेर तक ही चलेगी. इस कारण बीकानेर और जैसलमेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
– ट्रेन संख्या 12467 (जैसलमेर – जयपुर), जो 09 मई 2025 को चलनी थी, अब जैसलमेर की बजाय बीकानेर से चलेगी. जैसलमेर और बीकानेर के बीच की सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
री-शेड्यूल की गईं ये ट्रेनें:
– ट्रेन संख्या 14661 (बाड़मेर – जम्मू तवी), जो 09 मई को 00:20 बजे रवाना होनी थी, अब सुबह 06:00 बजे चलेगी.
– ट्रेन संख्या 74840 (बाड़मेर – भगत की कोठी), जो 09 मई को 03:30 बजे रवाना होनी थी, अब 06:30 बजे चलेगी.
रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि यात्री अपनी यात्रा से पहले नई जानकारी जरूर चेक करें और जरूरत पड़ने पर कोई विकल्प भी तैयार रखें।

