ताजा खबरे
बाड़मेर व जैसलमेर में दिखे ड्रॉन, वहां जिला प्रशासन ने की पुष्टिबीकानेर में ब्लैक आउट व बाज़ार बन्द के आदेश यथावतपाकिस्तान को आज रात भारत की सेना ने दी सख्त चेतावनीआपात परिस्थितियों में एम्बुलेंस चालू रहे, दवाओं की कमी न रहे, चिकित्सा मंत्री ने ली बैठककश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट, पीओके वापस करें, वहां से गोली चली तो गोला चलेगा: पीएम मोदीयुवती के अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दुष्कर्म का आरोपआपात परिस्थिति को देखते नहरबंदी खत्म, किसी भी स्थिति में रहें तैयार: जिला प्रभारी मंत्रीऑपरेशन सिंदूर अभी जारी : वायु सेनापाकिस्तान के लिए आगामी 40 घण्टे अहम! भारत ने कही ये बातबीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई शहरों में बाज़ार खुले, पूर्व में जारी आदेशों की पालना के निर्देश
IMG 20220805 172930 2 बीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिस Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, राजस्थान। क्षेत्र के सभी नागरिकों को सूचित किया जाता है कि आज रात्रि को सिविल डिफेंस की ओर से मॉक ड्रिल प्रस्तावित है और इसके साथ ही ब्लैकआउट अभ्यास भी होना है। इसकी अवधि 8.15 से 8.30 बजे होगी। पूर्ण ब्लैक आउट किया जाएगा।   सभी नागरिकों को यह करना होगा :

  1. इसलिए रात्रि को जब भी आपको सायरन की आवाज सुनाई दे तब सभी अपने घरों की, कमरों की, गाड़ियों की जितनी भी लाइट है उनको बंद कर लेना है। किसी भी प्रकार से रोशनी नजर नहीं आनी चाहिए।
  2. अगर बाहर घूम रहे हैं और सायरन सुनाई देता है तो तुरंत घरों के अंदर जाकर सुरक्षित बैठ जाएं और खिड़की दरवाजे और लाइट बंद कर ले।
  3. कोई भी वाहन रास्ते पर चल रहा है तो वह लाइट बंद करके वहीं पर खड़ा हो जावे।
  4. 15 मिनट बाद और एयररेड क्लियर होने का दुबारा सायरन बजने पर ही रवाना होना है और लाइट जलानी है।
    ध्यान रखें आज ब्लैक आउट अभ्यास है इसलिए सायरन की आवाज सुनते ही हर प्रकार की लाइट बंद कर लें और इस “ब्लैकआउट” अभ्यास को सफल बनाएं..

अफवाह पर ध्यान ना दें.. यह एक अभ्यास है किसी भी प्रकार से चिंता करने व डरने की आवश्यकता नहीं है..सावधान रहे – सुरक्षित रहे – सतर्क रहे।  राजस्थान पुलिस द्वारा जारी


Share This News