ताजा खबरे
IMG 20250506 WA0023 scaled मेडिकल कॉलेज : लेबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ ने प्राचार्य डॉ. सोनी के समक्ष उठाईं पदोन्नति और अन्य मांगें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के राजस्थान मेडिकल कॉलेज लेबोरेट्री टेक्निशियन कर्मचारी संघ (चिकित्सा शिक्षा) बीकानेर शाखा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को कॉलेज प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी से मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष बजरंग कुमार सोनी और जिला अध्यक्ष अजय किराडू के नेतृत्व में हुए इस मुलाकात में कर्मचारी संघ ने लेबोरेट्री टेक्निशियनों की लंबित मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

प्रतिनिधि मंडल ने प्राचार्य को बताया कि वर्ष 2019-20 से लेबोरेट्री टेक्निशियन संवर्ग में पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसके कारण कर्मचारियों को करियर प्रगति में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही, वर्ष 2013 से लंबित लियन (स्थायीकरण) अर्जित करने की मांग के साथ तीन बजे सैंपल कलेक्शन के दौरान स्टॉफ के कमी की मांग को भी जोरदार तरीके से उठाया गया।प्रतिनिधि मंडल ने इन मांगों के शीघ्र समाधान की अपील की ताकि कर्मचारियों को उनका हक मिल सके और कार्यकुशलता में वृद्धि हो।

प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया साथ ही कहा की जल्द ही लैब टेक्निशियन स्टाफ की कमी को दूर किया जायेगा। इस मुलाकात में संघ के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे। कर्मचारी संघ ने स्पष्ट किया कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे भविष्य में आंदोलन की रणनीति बना सकते हैं।

लेबोरेट्री टेक्निशियनों के हितों को लेकर चल रही लंबी लड़ाई का हिस्सा है, और कर्मचारी संघ ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया।


Share This News