ताजा खबरे
राजस्थान के इन जिलों में बजेंगे युद्ध सायरन, मॉक ड्रिल कल, इन बातों का रखें ध्यानबीकानेर में सड़क दुर्घटना में 2 की मौतबीकानेर की होटल में दुष्कर्म का मामला, अश्लील क्लिप से ब्लैकमेल कियादेश: दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में इसी साल से दहाड़ेंगे शेर व बाघ, यहां रखे जाएंगेभारत-पाक में तनाव, सात मई को देश में बजेंगे सायरन, मॉक ड्रिल का दिया निर्देशभीषण गर्मी में राजस्थान सरकार का फैसला, इन पर लगाया प्रतिबंधपेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगेकोलायत विधानसभा की ग्राम पंचायतों व पंचायत समितियों के पुनर्सीमांकन का विरोध, पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापनस्कूलों में अब पानी के लिए बजेगी ‘वाटर बेल’ जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
IMG 20220726 123123 8 बीकानेर की होटल में दुष्कर्म का मामला, अश्लील क्लिप से ब्लैकमेल किया Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर की एक होटल में युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागौर के रहने वाले युवक ने जोधपुर निवासी युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। उसे घुमाने के बहाने बीकानेर बुलाया और होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। युवती की अश्लील क्लिप बना ली और ब्लैकमेल कर बार-बार बुलाने लगा।

पीड़िता पुलिस के पास पहुंची तो आरोपी युवक फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। जोधपुर निवासी 26 साल की पीड़िता विवाहित है। नागौर के रहने वाले उसके दूर के रिश्तेदार ने उसे इंस्टाग्राम पर फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर ली। दोनों में लगातार बातचीत होने लगी। अक्टूबर, 24 में आरोपी युवक ने युवती को बीकानेर घुमाने का झांसा दिया। जोधपुर बस में रवाना हुई और नागौर से युवक भी बैठ गया। दोनों बीकानेर पहुंचे और रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल के कमरे में रुक गए। होटल में आरोपी ने युवती को कोल्डड्रिंक पिलाई जिससे युवती बेहोश हो गई। आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील फोटो ली, वीडियो भी बना लिया।

युवती को होश आया तो आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो दिखाकर कहा कि अगर किसी को बताया तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने अश्लील वीडियो पति और ससुरालवालों को दिखाने की भी धमकी दी। युवती को ब्लैकमेल कर बीकानेर बुलाता और होटल में दुष्कर्म करता रहा। आखिर परेशान होकर युवती ने मना कर दिया तो आरोपी ने अश्लील फोटो, वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता की ओर से कोटगेट पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई है। मामले की जांच कर रहे एसएचओ विश्वजीतसिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान ले लिए हैं और उसका मेडिकल मुआयना करवाया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


Share This News