


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़-हेमासर रेलवे ट्रैक पर बीकानेर से रतनगढ़ जा रही डेमो ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।



दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही श्रीडूंगरगढ़ पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं के सेवादारों ने भी मौके पर पहुंचकर सहायता प्रदान की। शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान रमेश जाट के रूप में हुई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।




