


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ कस्बे में सेसोमू स्कूल के सामने बोलेरो व कार की भिड़ंत में 11 लोग घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति को उप-जिला अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घायलों को उप-जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रैफर किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में हादसा इतना तेज था कि दोनो गाडिय़ा चकनाचूर हो गयी। जख्मियों को आसपास के लोगों के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को पीबीएम रैफर किया गया है।




