ताजा खबरे
केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर का शुभारंभबीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन से मासूम बच्ची को उठा ले गएदिल्ली में तूफान से 40 फ्लाइट रद्द, 140 बाधित, 4 की मौतबीकानेर में 14 वर्ष की नाबालिग के साथ दुष्कर्मपक्षियों ने दिए अंडे- अच्छे मानसून व बारिश के संकेत! आप भी जानें इन संकेतों के बारे में, क्या कहते है बुजुर्ग371 अपराधियों को किया गिरफ्तार, नशे का जखीरा जब्तबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे बाधितएमजीएसयू : 2 और 3 मई को होने वाली अभी परीक्षाएं स्थगितपीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि 5 मईससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मारपीट करने व स्त्रीधन हड़पने का मामला दर्ज
IMG 20220726 123123 1 371 अपराधियों को किया गिरफ्तार, नशे का जखीरा जब्त Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग में जिला पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज की ओर से एक माह तक चलाएं गये ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान में विशेष सफलता हासिल की है।

आईजी ओमप्रकाश के अनुसार रेंज के अधीनस्थ जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत 315 प्रकरण दर्ज किये गये। इनमें बीकानेर में 84,श्रीगंगानगर में 108,हनुमानगढ़ में 67 व चूरू में 46 प्रकरण दर्ज हुए। जिसमें 371 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 2340.951 किलों डोडा पोस्त,2.730 किग्रा 670 ग्राम हेरोइन,33.256 किग्रा गांजा,744.558 किग्रा 121 मिग्रा अफीम,744 किलो अफीम,135 किलो अफीम के पौधे,1.66 किलो एमडी,1 लाख नशीला गोलियां और करीब 35 लाख रूपए ब्रिकी के साथ 81 वाहन जब्त किए है।

पुलिस टीमों ने अभियान के तहत कुल 209 प्रकरण आम्र्स एक्ट के दर्ज किए गए। जिनमें 36 बीकानेर,61 श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में 94, चुरू के 18 प्रकरण दर्ज किए गए है। पुलिस ने इन प्रकरणों में 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 फायर आम्र्स,131 कारतूस, 4 मैगजीन, 120 धारदार हथियार जब्त किए है।


Share This News