


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के पंचशती सर्किल पर स्थित प्रसिद्ध जॉकी शोरूम में सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि शोरूम में रखा लाखों रुपए का सामान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया। इस दौरान पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक शोरूम का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पंचशती सर्किल क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।







