


Thar पोस्ट। एक बार फिर होटल व्यवसाइयों व रेस्तरां व ढाबा संचालकों को राहत मिली है। 1 मई 2025 से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा की जाती है, और इस बार मई की शुरुआत के साथ ही 14 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि घरेलू रसोई गैस यथावत है।



कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1747 रुपये हो गई है, जो अप्रैल में 1762 रुपये थी। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि होटल, रेस्टोरेंट और व्यापारिक उपयोग के लिए कमर्शियल सिलेंडर की मांग अधिक होती है, ऐसे में यह कटौती व्यापार जगत के लिए राहत की खबर मानी जा रही है।




